Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Confirmed Train Ticket: एजेंट से टिकट खरीदने की नहीं होगी जरूरत, खुद से ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Sat, 27 May 2023 06:00 AM (IST)

    गर्मीयों के साथ-साथ छुट्टियों का वक्त भी चल रहा है। ऐसे में हर कोई इस समय का उपयोग अपने से मिलने या कहीं घूमने जाने में करना चाहता है। इस समय ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग टिकट ही मिलता लेकिन इस टिप्स के बाद आपको तुरंत टिकट मिल जाएगी

    Hero Image
    There will be no need to buy tickets from agent, you can book like this yourself

    नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: देश में इस वक्त गर्मीयों के साथ-साथ छुट्टियों का वक्त भी चल रहा है। ऐसे में हर कोई इस समय का उपयोग अपने से मिलने या कहीं घूमने जाने में करना चाहता है। जब बात ट्रैवल की आती है तो लोगों को ट्रेन की सवारी पसंद आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन परेशानी यह है की इस वक्त आपको कंफर्म ट्रेन टिकट मिलना बहुत मुश्किल होता है और आप अपने और अपने परिवार के साथ फैमिली बाहर का ट्रिप प्लान नहीं कर पाते हैं। आपको इस समय ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग टिकट ही मिलता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आपको तुरंत टिकट मिल जाएगी।

    तत्काल में करवाएं टिकट

    ज्यादातर लोग यही मानते हैं कि तत्काल में टिकट मिलना मुश्किल होता है लेकिन अगर आप समय पर टिकट बुक करते हैं तो आपको टिकट जरूर मिलेगी। अगर आपको एसी 3-टियर, एसी 2-टियर, और फर्स्ट क्लास में टिकट बुक करना है तो तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है। इसे आप आईआरसीटीसी एप या वेबसाइट पर भी बुक कर सकते है।

    आपको तत्काल समय में पैसेंजर और जर्नी डिटेल डालनी पड़ेगी। यहां आपको बता दें की रेलवे हर क्लास में तत्काल बुकिंग के लिए कुछ सीटें ही रिजर्व रखी जाती हैं इसलिए जल्दी टिकट बुक करें।

    अगर आपको स्लीपर क्लास में तत्काल टिकट चाहिए तो आपको इसके लिए सुबह 11 बजे का इंतजार करना पड़ेगा। यहां भी आपको एसी क्लास की तरह सारी जरूरी जानकारी भरनी पड़ेगी।

    ऐसे करें तत्काल टिकट बुक

    वैसे तो आप तत्काल टिकट वेबसाइट या एप दोनों से ही बुक कर सकते हैं लेकिन आज हम आपको वेबसाइट को जरिए आसानी से टिकट बुक करना बता रहे हैं।

    • सबसे पहले आप IRCTC वेबसाइट पर जाएं
    • इसके बाद आपको उपरी दाईं कोने में मेन्यू आइकन दिखेगा आपको वहां क्लिक करना है
    • इसके बाद आप इसमें लॉगिन कर लें
    • इसके बाद "टिकट बुक" ऑप्शन पर क्लिक करें
    • इसके बाद आपके सामने एक 'From' बॉक्स दिखेगा जहां आपको सारी जरूरी जानकारी भरनी पड़ेगी
    • इसके बाद आप ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर "Tatkal" ऑप्शन चुन लें
    • इसके बाद यात्रा की तारीख डालकर सर्च पर क्लिक करें
    • इसके बाद, आपके सामने उस रूट के सभी ट्रेनों की लिस्ट मिल जाएगी
    • यहां आप ट्रेन और वह क्लास चुने जिसमें आपको टिकट चाहिए
    • इसके बाद "Book Now" पर क्लिक करें
    • अगले स्टेप में आपको पैसेंजर डिटेल्स के साथ मांगी गई सारी जानकारी भरनी पड़ेगी
    • अंत में, पेमेंट करने के बाद आपकी टिकट बुक हो जाएगी

    ध्यान रखें की इन सारी प्रक्रिया को जल्द पूरा करें नहीं तो तत्काल टिकट खत्म हो जाएगी।

     

    comedy show banner
    comedy show banner