सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे की ये नवरत्न कंपनी देने वाली है बोनस शेयर, जानें कब है रिकॉर्ड डेट

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 08:19 PM (IST)

    CONCOR bonus shares रेलवे की नवरत्न कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने बोनस शेयर जारी करने के लिए पा ...और पढ़ें

    Hero Image
    रेलवे की नवरत्न कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है।

    नई दिल्ली। रेलवे की नवरत्न कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने बोनस शेयर जारी करने के लिए पात्र शेयरधारकों के लिए रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई, 2025 तय की है। कंटेनर कॉर्पोरेशन के बोर्ड ने गुरुवार को अपने बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेय तय की। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि के रूप में 4 जुलाई तय की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइलिंग के मुताबिक, कॉनकॉर प्रत्येक चार शेयरों के लिए 5 रुपये अंकित मूल्य एक इक्विटी शेयर जारी करेगी। कॉनकॉर बोनस शेयरों के अलॉटमेंट की अनुमानित डेट 7 जुलाई होगी। ये शेयर 8 जुलाई को ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। 

    कॉनकॉर में केंद्र सरकार की 54.8% हिस्सेदारी है। बीएसई पर नए डेटा के अनुसार, 2 लाख रुपये तक की नाममात्र शेयर पूंजी रखने वाले 3 लाख से अधिक खुदरा निवेशकों के पास 4.52% इक्विटी है।

    कॉनकॉर एक पब्लिक सेक्टर की कंपनी है जो कंटेनरों के हैंडलिंग का काम करता है। पिछली बार कंपनी ने बोनस शेयर फरवरी 2019 में 1:4 के अनुपात में जारी किए थे। पीएसयू ने 2025 में दो डिविडेंड भी दिए हैं। फरवरी में 4.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड और जून में 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया है।

    घोषणा से पहले बीएसई पर कॉनकॉर के शेयर 2.51% गिरकर 726.5 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स में 0.1% की गिरावट आई।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें