Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व कोयला सचिव से पूछताछ

    By Edited By:
    Updated: Fri, 02 May 2014 02:17 AM (IST)

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। सीबीआइ ने पूर्व कोयला सचिव पीसी परख से बृहस्पतिवार को पूछताछ की। हिंडालको को कोयला ब्लॉक आवंटन में गड़बड़ियों पर करीब आठ घंटे की चली पूछताछ के बाद परख ने कहा कि वह जांच अधिकारियों को घोटाले पर अपना दृष्टिकोण समझाने की कोशिश कर रहे थे। शुक्रवार को उनसे पूछताछ जारी रहेगी। पिछले महीने

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। सीबीआइ ने पूर्व कोयला सचिव पीसी परख से बृहस्पतिवार को पूछताछ की। हिंडालको को कोयला ब्लॉक आवंटन में गड़बड़ियों पर करीब आठ घंटे की चली पूछताछ के बाद परख ने कहा कि वह जांच अधिकारियों को घोटाले पर अपना दृष्टिकोण समझाने की कोशिश कर रहे थे। शुक्रवार को उनसे पूछताछ जारी रहेगी। पिछले महीने कोयला घोटाले पर लिखी किताब में परख सीबीआइ की मंशा पर सवाल उठाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोयला घोटाले से जुड़े दस्तावेजों को सामने रखकर पीसी परख को सफाई देने को कहा गया। वैसे तो परख से पूछताछ के बारे में एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि आवंटन में नियमों की अनदेखी के बारे में वे साफ जवाब नहीं दे पाए।

    पूछताछ के बाद परख ने कहा कि सीबीआइ अधिकारियों का एक दृष्टिकोण है और मैं अपना दृष्टिकोण उनके सामने रखने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ का कुल उद्देश्य कोयला घोटाले को समझने से था। सीबीआइ ने पिछले साल आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी हिंडालको को कोयला ब्लॉक आवंटन में गड़बड़ी के आरोप में एफआइआर दर्ज की थी। इसमें पीसी परख के साथ-साथ कुमार मंगलम बिड़ला को भी आरोपी बनाया गया था। सीबीआइ का आरोप है कि 2005-06 के दौरान स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों को दरकिनार कर परख ने तालाबीरा- दो कोयला ब्लॉक हिंडालको को आवंटित करने का फैसला किया था। इस मामले में तत्कालीन कोयला राज्यमंत्री दासरि नारायण राव और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सलाहकार टीके नायर से भी पूछताछ हो चुकी है।

    पढ़े: प्रधानमंत्री चाहते तो न होता कोयला घोटाला

    जनता पहले से जानती है संजय बारू की किताब का सच: आडवाणी