Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले पांच महीने में 6% बढ़ा कोयला उत्पादन, 5.85% बढ़कर 411.6 मीट्रिक टन हुआ

    Updated: Sat, 14 Sep 2024 10:00 PM (IST)

    इस वित्त वर्ष 2024-25 में कोयला के उत्पादन में बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। पिछले साल की तुलना में उत्पादन 6 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले पांच महीनों में कोयला का उत्पाद पिछले साल की तुलना में 5.85% बढ़कर 411.6 मीट्रिक टन हुआ है। वहीं सीआइएल का उत्पादन 2.80 प्रतिशत बढ़कर 31.1 करोड़ टन रहा है। आइए जानते हैं कि कुल कोयला का उत्पादन कैसा रहा।

    Hero Image
    चालू वित्त वर्ष में कोयला उत्पादन छह प्रतिशत बढ़ा।

    नई दिल्ली, एएनआइ। चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान अब तक देश के कोयला उत्पादन में काफी बढ़ोतरी हुई है। कोयला मंत्रालय के ताजा डाटा के अनुसार, 12 सितंबर 2024 तक देश में 41.16 करोड़ टन कोयले का उत्पादन हुआ है और इसमें पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 5.85 प्रतिशत की वृद्धि रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना हुआ उत्पादन

    वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 12 सितंबर 2023 तक देश में 38.88 करोड़ टन कोयले का उत्पादन हुआ था। मंत्रालय का कहना है कि प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों से खनन कार्यों में बाधा उत्पन्न होने के बावजूद इस क्षेत्र ने उल्लेखनीय लचीलापन दिखाया है तथा उत्पादन में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।

    यह भी पढ़ें- बेहतर मानसून से बिजली सेक्टर में बदला माहौल, पिछले 15 महीनों में घटी मांग

    पिछले साल के मुकबाले बढ़ा उत्पादन

    इस दौरान कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) का उत्पादन 2.80 प्रतिशत बढ़कर 31.1 करोड़ टन रहा है जो पिछले वर्ष समान अवदि में 30.25 करोड़ टन था। सीआइएल देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी है और देश के कुल कोयला उत्पादन में इसकी करीब 80 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

    यह भी पढ़ें- छोटे IPO में बहुत बड़ी चेतावनी के संकेत, निवेशकों के लिए सतर्कता बरतना जरूरी