सावधान! कल से इन इलाकों में CNG Supply होगी प्रभावित, कहीं आपका शहर तो नहीं है शामिल?
कल यानी 7 मई शनिवार से कुछ इलाकों में सीएनजी (CNG) सप्लाई प्रभावित हो सकती है। इस बारे में IGL (Indraprastha Gas limited) ने जानकारी दी है। सीएनजी सप्लाई (CNG Supply Distruption) कल 7 मई से लेकर सोमवार तक प्रभावित होगी। आइए जानते हैं इसमें आपका शहर तो शामिल नहीं है?

नई दिल्ली। Indraprastha Gas Limited ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट जारी की है। इस पोस्ट का आम आदमी पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है। पोस्ट के अनुसार देश के कुछ इलाकों में कल सीएनजी सप्लाई प्रभावित हो सकती है।
Dear Customers,
CNG supply in areas of Sakatpur and Badshapur in Gurugram would be affected from 6 am onwards on Saturday, 7th June, 2025 till the morning of Monday, 9th June, 2025, due to capacity upgradation of gas network.
We regret the inconvenience caused to our customers.…
— Indraprastha Gas Limited (@IGLConnect) June 6, 2025
कौन-से इलाकों में सप्लाई रहेगी प्रभावित?
आईजीएल (Indraprastha Gas Limited) द्वारा शेयर की गई पोस्ट के अनुसार गुरुग्राम के बादशाहपुर और सकतपुर में सीएनजी सप्लाई प्रभावित हो सकती है। इन इलाकों में 7 जून 2025 सुबह 6 बजे से 9 जून 2025 सोमवार तक सीएनजी सप्लाई प्रभावित रहेगी।
आईजीएल ने अपनी पोस्ट में बताया कि सीएनजी के कैपेसिटी अपग्रेडेशन (Capacity Upgradation) के चलते विभाग द्वारा ये फैसला लिया गया है।
विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले समय में सीएनजी और पीएनजी की कीमतें भ्री कम हो सकती हैं।
कितनी कम हो सकती है पीएनजी और सीएनजी की कीमत?
विशेषज्ञों के मुताबिक, नेचुरल गैस की कीमतों में 5 फीसदी की कमी हुई है। लेकिन गैस वितरक कंपनियां शायद ही पूरी कमी को उपभोक्ताओं को पास ऑन करें, क्योंकि वह पहले से ही इनपुट लागत में वृद्धि से उत्पन्न दबावों से जूझ रही हैं। हालांकि, फिर भी सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में 3 फीसदी तक गिरावट देखने को मिल सकती है। यानी सीएनजी की कीमतों में 2 से 3 रुपए गिरावट की उम्मीद है।
फिलहाल आपके शहर में क्या है CNG का दाम?
शहर दाम
दिल्ली 77.09
नोएडा 85.7
ग्रेटर नोएडा 85.7
गाजियाबाद 85.7
मुजफ्फरनगर 87.08
मेरठ 87.08
शामली 87.08
गुरूग्राम 83.12
रेवाड़ी 83.7
करनाल 84.43
कैथल 84.43
कानपुर 89.92
हमीरपुर 89.92
फ़तेहपुर 89.92
अजमेर 86.94
पाली 86.94
दिल्ली 89.016
नोएडा 89.38001471
ग्रेटर नोएडा 89.74402941
गाजियाबाद 90.10804412
मुजफ्फरनगर 90.47205882
मेरठ 90.83607353
शामली 91.20008824


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।