सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव के बाद लोगों को पहला झटका, CNG हुई महंगी, अब पेट्रोल और डीजल की बारी!

    By Lakshya KumarEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2022 06:41 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में मतदान पूरा होने के बाद दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्र में सीएनजी की कीमत बढ़ गई है। इसके अलावा अब पेट्रोल और डीजल की ...और पढ़ें

    Hero Image
    चुनाव के बाद लोगों को पहला झटका, CNG हुई महंगी, अब पेट्रोल और डीजल बारी!

    नई दिल्ली, पीटीआइ। राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के शहरों में मंगलवार को सीएनजी की कीमत में 0.50 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है जबकि वैश्विक तेल की कीमतों पर अधिक स्पष्टता मिलने तक के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को वेट-एंड-वॉच मोड पर रखा गया है। राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी और पाइप से रसोई गैस की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली में सीएनजी की कीमत 56.51 रुपये से बढ़ाकर 57.51 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय गैस दरों में तेजी के कारण आईजीएल समय-समय पर सीएनजी दरों में 50 पैसे (0.50 रुपये) प्रति किलोग्राम तक की बढ़ोतरी कर रहा है। इस साल ही कीमतों में करीब 4 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है। दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी एक रुपये प्रति किलोग्राम महंगी होगी। मंगलवार से इसकी कीमत 59.58 रुपये प्रति किलो हो जाएगी। स्थानीय करों के आधार पर दरें अलग-अलग राज्यों में भिन्न होती हैं।

    मुंबई में रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जहां सीएनजी की कीमत 66 रुपये प्रति किलो है। आईजीएल ने घरेलू रसोई में आपूर्ति की जाने वाली पाइप वाली रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि, जो उत्तर प्रदेश में बहु-चरणीय मतदान समाप्त होने के बाद अपेक्षित थी, मंगलवार को प्रभावित नहीं हुई। वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमत वृद्धि को वेट-एंड-वॉच मोड पर रखा गया है।

    दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये और मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली में डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 94.14 रुपये है। संबंधित अधिकारियों ने कहा कि पीएसयू ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) दरों में संशोधन से पहले कुछ और दिनों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित स्थिति पर नजर रखेंगे।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें