Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर बढ़ी CNG की कीमत, तीन हफ्तों में दूसरी बार हुई बढ़ोतरी; चेक करें लेटेस्ट रेट्स

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 14 Dec 2023 10:16 AM (IST)

    CNG Price Hike गुरुवार की सुबह सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद के लिए सीएनजी की कीमतों में नया बदलाव हुआ है। सीएनजी की कीमत में 1 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। बता दें यह तीन हफ्तों में दूसरी बार है जब सीएनजी की कीमत बढ़ी हैं। नई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं।

    Hero Image
    फिर बढ़ी CNG की कीमत, तीन हफ्तों में दूसरी बार हुई बढ़ोतरी

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। CNG Price Hike: गुरुवार की सुबह सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के लिए सीएनजी की कीमतों में नया बदलाव हुआ है। दरअसल, आज सीएनजी की कीमत में 1 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। बता दें, यह तीन हफ्तों में दूसरी बार है जब सीएनजी की कीमत बढ़ी हैं। नई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएनजी के लेटेस्ट रेट्स

    राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 76.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इससे पहले यह कीमत 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

    नोएडा में सीएनजी की कीमत 82.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इससे पहले यह कीमत 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

    गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में सीएनजी की कीमत 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इससे पहले यह कीमत 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

    ये भी पढ़ेंः Petrol Diesel Price Today: गाड़ी में तेल भरवाने से पहले चेक करें आज कितने में बिक रहा पेट्रोल और डीजल, देखें लिस्ट

    इससे पहले कब बढ़ी थी कीमतें

    इससे पहले सीएनजी की कीमत 23 नवंबर को बढ़ी थीं। हालांकि, पिछली बार भी सीएनजी की कीमत 1 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बढ़ी थी। नवंबर में हुए इस बदलाव से पहले दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.59 रुपये प्रति किलोग्राम थी। वहीं नोएडा में सीएनजी की कीमत 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

    ये भी पढ़ेंः ADB ने भारत की विकास दर के अनुमान को बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत किया, 2024-25 के लिए जारी किए आंकड़े


    सीएनजी की कीमत कब हुई थी कम

    सीएनजी की कीमत में लगातार हो रही इस बढ़ोतरी से पहले जुलाई में कीमतों को लेकर राहत की खबर थी। इस साल जुलाई में सीएनजी की कीमतें कम हुई थीं।