सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन में संकट, भारत आ रहीं कंपनियां

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 27 Sep 2016 01:18 PM (IST)

    ग्लोबल टाइम्स ने इस बात को लेकर चेताया है कि कंपनियां अपने कारखाने चीन से भारत शिफ्ट कर रही हैं, लिहाजा छंटनी की तलवार लटक सकती है।

    Hero Image

    बीजिंग(पीटीअाई)। चीन की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी हुवेई ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग क्या शुरू की चीन की आधिकरिक मीडिया को चिंता होने लगी। ग्लोबल टाइम्स ने इस बात को लेकर चेताया है कि कंपनियां अपने कारखाने चीन से भारत शिफ्ट कर रही हैं, लिहाजा छंटनी की तलवार लटक सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बीजिंग के लिए चिंता की बात होनी चाहिए। ग्लोबल टाइम्स ने सोमवार को कहा कि चीन को इस बात पर चिंता होनी चाहिए कि यहां की प्रोडक्शन चेन भरात शिफ्ट हो रही है। अखबार के मुताबिक चूंकि कंपनियां भारत में कारखाने लगाने में दिलचस्पी दिखा रही हैं, लिहाजा दोनों देशों के बीच आर्थिक प्रतिस्पर्धा नए मोड़ पर पहुंच गई है, जो चीन के लिए चिंता की बात है।

    पढ़ेंः चीन ने किया साफ, भारत-पाक की लड़ाई में नहीं उलझेगा

    ऐसे में बीजिंग को अपनी इंडस्ट्री चेन का विस्तार करना चाहिए। चीन की सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हुवेई स्मार्टफोन बनाने वाली उन कंपनियों की जमात में शामिल हो गई है, जो भारत जैसे सुविधानुकूल बाजार में प्रोडक्शन यूनिट शिफ्ट कर रही हैं। इसकी वजह से चीन में लोगों की नौकरियां खतरे में पड़ सकती है।

    पढ़ेंः सैलानियों को भारत-चीन सीमा की सैर कराएगा पर्यटन विभाग

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें