सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि क्षेत्र में अनुदान को जोड़ना चाहता है मुख्यमंत्रियों का पैनल

    By NiteshEdited By:
    Updated: Fri, 19 Jul 2019 09:40 AM (IST)

    केंद्र सरकार को कृषि क्षेत्र में सुधार के साथ राज्यों को वित्त आयोग द्वारा किए गए अनुदान और आवंटन को जोड़ना चाहिए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कृषि क्षेत्र में अनुदान को जोड़ना चाहता है मुख्यमंत्रियों का पैनल

    नई दिल्ली (पीटीआइ)। केंद्र सरकार को कृषि क्षेत्र में सुधार के साथ राज्यों को वित्त आयोग द्वारा किए गए अनुदान और आवंटन को जोड़ना चाहिए। गुरुवार को इसे लेकर 'भारतीय कृषि के परिवर्तन के लिए मुख्यमंत्रियों की उच्चाधिकार प्राप्त समिति' की पहली बैठक में चर्चा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक के बारे में जानकारी देते हुए समिति के संयोजक और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कृषि और वाणिज्य मंत्रालयों के बीच अधिक समन्वय होना चाहिए क्योंकि एक उत्पादन के साथ काम करता है, जबकि दूसरा मार्केटिंग के साथ।

    उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार के अनुदान और वित्त आयोग के धन आवंटन को राज्यों में किए गए कृषि सुधारों के साथ जोड़ा जाना चाहिए,' मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि राज्यों में एक साथ सुधार सुनिश्चित करना आवश्यक है। फडणवीस ने आगे कहा कि जब तक सभी राज्य इसमें शामिल नहीं होते हैं, तब तक देश में कृषि क्षेत्र में बड़ा बदलाव नहीं आएगा।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आवश्यक वस्तु अधिनियम (ईसीए) 1955 को खत्म करना चाहते थे। 

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें