Move to Jagran APP

CM Kanya Utthan Yojana: सरकार उठाएगी बेटी की पढ़ाई से लेकर Graduation तक का खर्च, इन लोगों को मिलेगा लाभ

CM Kanya Utthan Yojana बेटियों को सशक्त करने के लिए केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार भी कई योजना चला रही है। बिहार सरकार ने बेटियों की पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना शुरू किया है। इस स्कीम में सरकार बेटियों की स्कूली शिक्षा से लेकर ग्रेजुएशन तक का खर्च उठाती है। आइए जानें कि इस स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें?

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Tue, 12 Mar 2024 01:32 PM (IST)
Hero Image
सरकार उठाएगी बेटी की पढ़ाई से लेकर Graduation तक का खर्च

 बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बिहार सरकार बेटियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इन स्कीम में से एक मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (CM Kanya Utthan Yojana) है। यह स्कीम गरीब लड़कियों के लिए चलाया जा रहा है। इस योजना में सरकार बेटी की जन्म से लेकर पढ़ाई तक का खर्च उठाती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक इस स्कीम का लाभ लगभग 2 लाख से ज्यादा लड़कियों को मिल चुका है। इस योजना में सरकार लाभार्थी को किस्तों में 50,000 रुपये देती है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में

इस योजना में सरकार बच्चियों को आर्थिक सहायता देती है। इसमें बेटी के जन्म के समय माता-पिता को 2,000 रुपये की पहली किस्त मिलती है। वहीं जब बेटी 1 साल की हो जाती है तो आधार कार्ड (Aadhaar Card) के रजिस्ट्रेशन बाद 1,000 रुपये की किस्त मिलती है। इसी तरह बेटी के 2 साल हो जाने के बाद सरकार 2,000 रुपये का लाभ देती है।

बेटी का जब एडमिशन हो जाता है तो सरकार कक्षा 9 में पढ़ाई के दौरान भी प्रोत्साहन राशि देती है। इसके बाद 12वीं यानी इंटरमीडिएट की पढ़ाई हो जाने के बाद 10,000 रुपये की राशि देती है। वहीं ग्रेजुएशन की पढ़ाई हो जाने के बाद लाभार्थी कन्या को 25,000 रुपये की राशि मिलती है।

यह भी पढ़ें- Paytm Payments Bank Deadline: 15 मार्च के बाद बंद हो जाएंगी पेटीएम की ये सर्विस, चेक करें पूरी लिस्ट

कैसे करें आवेदन

  • आपको बिहार सरकार की वेबसाइट पर जाना है।
  • वहां जाकर सीएम कन्या उत्थान योजना पर क्लिक करना है।
  • अब मांगी हुई सभी जानकारी को दर्ज करके सबमिट करना है।

क्या है योजना की पात्रता

  • बिहार के स्थायी निवासी को ही योजना का लाभ मिलेगा।
  • आवेदक के परिवार में किसी के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
  • एक परिवार में अधिकतम दो बच्चियों को ही स्कीम का लाभ मिलेगा।
  • शादी की स्थिति में योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

ये दस्तावेज हैं जरूरी

  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • माता-पिता का वोटर आईडी कार्ड
  • 12वीं मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

यह भी पढ़ें- Tax Deduction: डोनेशन पर मिलता है टैक्स डिडक्शन का लाभ, क्लेम के लिए ये बातें हैं जरूरी