Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन आसान स्टेप्स से करें अपना Credit Score चेक, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 05:07 PM (IST)

    सिबिल स्कोर लोन और क्रेडिट कार्ड के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जाता है। लोने लेते वक्त सिबिल स्कोर काफी अहम भूमिका निभाता है। अगर आप भी होम लोन या कोई अन्य लोन का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर चेक (Cibil Score Check) करना ना भूले।

    Hero Image
    मोबाइल से तुरंत चेक करें अपना सिबिल स्कोर, ये है आसान तरीका!

     नई दिल्ली। क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर लोन लेते वक्त काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। एक अच्छा सिबिल स्कोर आपको सस्ता लोन या कम ब्याज में उधार उपलब्ध कराने में मदद करता है। क्योंकि सिबिल स्कोर के माध्यम से ही बैंक व्यक्ति के लोन चुकाने की क्षमता का आकलन कर पाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं क्रेडिट स्कोर भी इस आधार पर दिया जाता है कि व्यक्ति द्वारा लोन समय पर दिया गया है या नहीं। आप घर बैठे आसानी से मोबाइल के जरिए चुटकियों में ही क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर का पता लगा सकते हैं।

    कैसे करें Cibil Score चेक?

    आप सिबिल स्कोर इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से या यूपीआई ऐप के माध्यम से भी पता कर सकते हैं। सबसे पहले हम जानेंगे कि आप सिबिल वेबसाइट से सिबिल स्कोर कैसे पता कर सकते हैं।

    वेबसाइट से कैसे पता करें सिबिल स्कोर?

    स्टेप 1- सबसे पहले सिबिल की ऑफिशियल वेबसाइट www.cibil.com पर जाएं।

    स्टेप 2- अब आपको यहां मांगी गई जानकारी दर्ज कर लॉगइन करना होगा।

    स्टेप 3- नए यूजर को पहले साइन अप करना पड़ेगा।

    स्टेप 4- अब अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर इत्यादि दर्ज करें।

    स्टेप 5- मोबाइल नंबर दर्ज करने बाद आपके पास ओटीपी आएगा। इसे दर्ज करें।

    स्टेप 6- इसके बाद आपसे ये पूछा जाएगा कि फ्री ऑप्शन चाहिए या पेड सब्सक्रिप्शन

    स्टेप 7- आपको फ्री ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सिबिल स्कोर दिख जाएगा।

    यूपीआई ऐप से भी कर सकते हैं चेक?

    यूपीआई ऐप जैसे पेटीएम और गूगल पे पर भी सिबिल स्कोर चेक करने का ऑप्शन मिलता है। जिसके जरिए भी आप आसानी से क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं। पेटीएम पर सिबिल स्कोर चेक करने के लिए पैन नंबर और रिजर्स्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी दर्ज करना होगा।

    वहीं गूगल पे पर भी आपको शुरुआत में जानकारी दर्ज करना पड़े। लेकिन बाद में आप एक क्लिक पर ही अपना सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर पता कर सकते हैं।

    ये सुझाव दिया जाता है कि लोन या क्रेडिट कार्ड लेने से पहले सिबिल स्कोर के बारे में जरूर पता करें।