Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tesla के बाद ChatGPT की कंपनी भारत में खोलने जा रही पहला ऑफिस, हायरिंग शुरू; जानें किसे बनाया इंडिया लीड?

    OpenAI ने शुक्रवार 22 अगस्त को आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि वह इस साल के आखिर तक नई दिल्ली में अपना पहला ऑफिस खोलेगी। कंपनी ने लोकल टीम के लिए हायरिंग भी शुरू कर दी है। GhatGPT की पैरेंट कंपनी ओपन एआई ने आकाश अय्यर (Akash Iyer) को नया सोशल लीड नियुक्त किया है। अय्यर नेटफ्लिक्स (Netflix India) में करीब सात साल तक काम कर चुके हैं।

    By Ankit Kumar Katiyar Edited By: Ankit Kumar Katiyar Updated: Fri, 22 Aug 2025 07:01 PM (IST)
    Hero Image
    आर्टिफिशियल कंपनी ओपन एआई दिल्ली में भारत का पहला ऑफिस खोलने जा रही है।

    नई दिल्ली| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों और भारी-भरकम 50% टैरिफ के बीच कई अमेरिकी कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं। Apple और Tesla के बाद अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI भी भारत में अपनी मौजूदगी मजबूत करने की तैयारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OpenAI ने शुक्रवार, 22 अगस्त को आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि वह इस साल के आखिर तक नई दिल्ली में अपना पहला ऑफिस खोलेगी। फिलहाल यह साफ नहीं है कि दिल्ली में किस लोकेशन पर ऑफिस खोला जाएगा।

    हालांकि, कंपनी ने भारत में खुद को एक लीगल एंटिटी के तौर पर रजिस्टर्ड कर लिया है और स्थानीय टीम की हायरिंग शुरू कर दी है। यह टीम सरकार, बिजनेस, डेवलपर्स और शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाएगी और भारत में OpenAI की उपस्थिति को गहरा करेगी।

    ओपन एआई के सीईओ ने क्या कहा?

    OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा, "भारत में AI के लिए जो उत्साह और अवसर मौजूद हैं, वह अविश्वसनीय है। भारत में वैश्विक AI लीडर बनने के लिए सभी जरूरी तत्व मौजूद हैं, चाहे वह टेक्नोलॉजी टैलेंट हो, डेवलपर इकोसिस्टम हो या फिर सरकार का इंडिया AI मिशन के लिए समर्थन।"

    यह भी पढ़ें- मेरे सारे काम फ्री में हो रहे तो ChatGPT GO पर क्यों खर्च करूं 399 रुपए, जानें इसकी ज्यादा जरूरत किसे?

    दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार

    कंपनी के मुताबिक, यूजर्स के लिहाज से भारत अमेरिका के बाद उसका दूसरा सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ता हुआ बाजार है। पिछले एक साल में भारत में ChatGPT के साप्ताहिक सक्रिय यूजर्स की संख्या चार गुना से ज्यादा बढ़ी है।

    इतना ही नहीं, भारत OpenAI डेवलपर बेस के टॉप-5 मार्केट्स में भी शामिल है। खास बात यह है कि दुनिया भर में ChatGPT का इस्तेमाल करने वाले स्टूडेंट्स में सबसे ज्यादा भारतीय छात्र हैं।

    आकाश अय्यर को सौंपी इंडिया सोशल लीड की कमान

    भारत में विस्तार की इस तैयारी के बीच OpenAI ने आकाश अय्यर को नया सोशल लीड नियुक्त किया है। अय्यर पहले नेटफ्लिक्स (Netflix India) में करीब सात साल तक काम कर चुके हैं और वहां उन्होंने फिल्म एंड सीरीज मार्केटिंग, सोशल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म लीड और ब्रांड एंड एडिटोरियल मैनेजर जैसी जिम्मेदारियां संभालीं।

    यह भी पढ़ें- 'मुकदमा करूंगा', एलन मस्क ने एपल को धमकी दी तो बचाव में उतरा इस कंपनी का CEO, बोला- मैंने सुना है कि...

    लिंक्डइन पर नई भूमिका का ऐलान करते हुए अय्यर ने लिखा, "यह मेरे करियर का अहम पड़ाव है। लेकिन इससे भी बड़ी जिम्मेदारी है मानवता के हित में एजीआई (Artificial General Intelligence) बनाने के मिशन में योगदान देना।"

    भारत पर फोकस

    OpenAI की ओर से यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब भारत टेक्नोलॉजी और AI के क्षेत्र में दुनिया की बड़ी ताकत बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। कंपनी का कहना है कि स्थानीय टीम और ऑफिस के जरिए वह न सिर्फ भारत के बाजार को बेहतर तरीके से समझ पाएगी, बल्कि ग्लोबल AI रिसर्च और डेवलपमेंट में भारतीय योगदान को और ज्यादा मजबूत किया जाएगा।

    ChatGPT Go का प्लान सिर्फ 399 रुपए में

    कंपनी ने हाल ही में चैटजीपीटी गो (ChatGPT) का प्लान लॉन्च किया है, जिसे सिर्फ 399 रुपए में खरीदा जा सकता है। दिलचस्प बात यह है कि इसे यूपीआई के जरिए भी सब्सक्राइब किया जा सकता है। यह ऑफर सिर्फ भारत में उपलब्ध है।