Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ChatGPT हुआ नाराज, नहीं दे रहा किसी भी सवाल का जवाब, हाईटेक AI टूल को गूंगा-बहरा बोल रहे हैं यूजर्स

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 03:12 PM (IST)

    चैटजीपीटी ने बुधवार को अचानक काम करना बंद कर दिया। यह सुबह 11 बजे से लेकर 2.36 बजे तक दुनियाभर में डाउन रहा। कई यूजर्स का कहना है कि चैटजीपीटी उनके सवालों के जवाब (AI chatbot down) नहीं दे पा रहा है। लोग इसकी शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो इसे गूंगा-बहरा तक करार दे दिया।

    Hero Image
    हाईटेक AI टूल को गूंगा-बहरा बोल रहे हैं यूजर्स।

    नई दिल्ली| ChatGPT outage : ओपन एआई के चैटबॉट चैटजीपीटी ने बुधवार को अचानक काम करना बंद कर दिया। यह सुबह 11 बजे से लेकर 2.36 बजे तक दुनियाभर में डाउन रहा। कई यूजर्स का कहना है कि चैटजीपीटी उनके सवालों के जवाब (AI chatbot down) नहीं दे पा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 12.54 बजे तक दुनियाभर से 500 से ज्यादा शिकायतें रिपोर्ट हुईं। इनमें से ज्यादातर लोगों का कहना था कि चैटजीपीटी रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है और उनके किसी भी सवालों को जवाब नहीं दे रहा है।

    हालांकि, अभी तक इस पर ओपन एआई (OpenAI server issues) की कोई टिप्पणी नहीं आई है। लेकिन लोग एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी शिकायत कर रहे हैं और वहां मीम्स की बाढ़ आ गई।

    यह भी पढ़ें- मेरे सारे काम फ्री में हो रहे तो ChatGPT GO पर क्यों खर्च करूं 399 रुपए, जानें इसकी ज्यादा जरूरत किसे?

    X पर शिकायत कर रहे लोग

    एक यूजर ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, "हर कोई यह देखने के लिए X की ओर दौड़ रहा है कि ChatGPT डाउन है या नहीं।" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, "क्या किसी और को भी ChatGPT के साथ ऐसी समस्या आ रही है? ऐसा लग रहा है कि जैसे सारे जवाब गायब हो गए हैं?" वहीं कुछ यूजर्स ने तो इसे गूंगा-बहरा तक करार दे दिया।

    भारत में भी कई यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों ने लिखा कि सवाल पूछने पर चैटजीपीटी कोई रिस्पॉन्स नहीं दे रहा। ऐसा लग रहा है जैसे जवाब गायब हो रहे हैं।

    वहीं एक चैटजीपीटी डाउन होने पर लिखा कि, "प्लीज हेल्प, मेरा दिमाग छुट्टियों पर गया है।" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "आज हर जगह प्रोडक्टिविटी गिरने वाली है।"

             — LiNkAN (@linkanpatidar0) September 3, 2025

    इनसे करा सकते हैं काम

    एक यूजर ने चैटजीटीपी के विकल्पों की लिस्ट तक बता दी। हालांकि, अगर आपको एआई बॉट से काम कराना है तो आप इन ऑप्शन्स को चुन सकते हैं:
    1. गूगल जेमिनी (Google Gemini)
    2. माइक्रोसॉफ्ट को-पायलट (Microsoft Copilot)
    3. परप्लैक्सिटी एआई (Perplexity AI)
    4. ग्रोक (Grok)
    5. मेटा एआई (Meta AI)

    ये एआई चैटबॉट के वो ऑप्शन हैं, जहां इमेज जैनरेशन से लेकर डीप रिसर्च और पीपीटी बनवाने तक का काम कर सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner