Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC Tour Package: चारधाम यात्रा को रेलवे लाया खास पैकेज; जानें कितने रुपये और दिन में होगी पूरी

    आईआरसीटीसी (IRCTC Tour Package) ने पवित्र चारधाम यात्रा 2025 का ऐलान किया है जो 1 मई 2025 से शुरू होगी। दिल्ली से शुरू होकर 12 दिन और 11 रातों का यह पैकेज सड़क मार्ग से पूरा होगा जिसमें यात्रियों को आरामदायक सुविधाएँ मिलेंगी। यात्रा में यमुनोत्री गंगोत्री केदारनाथ और बद्रीनाथ धामों के दर्शन शामिल हैं।

    By Ashish Kushwaha Edited By: Ashish Kushwaha Updated: Wed, 27 Aug 2025 09:47 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए पवित्र चारधाम यात्रा 2025 की घोषणा कर दी है।

    नई दिल्ली। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC Tour Package) ने श्रद्धालुओं के लिए पवित्र चारधाम यात्रा 2025 की घोषणा कर दी है। गढ़वाल क्षेत्र स्थित चार पवित्र धाम  यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा आगामी वर्ष 1 मई 2025 से प्रारंभ होगी। हिंदू मान्यताओं के अनुसार हर श्रद्धालु को जीवन में कम से कम एक बार इन चार धामों की यात्रा अवश्य करनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईआरसीटीसी ने यात्रा की शुरुआत दिल्ली से तय की है। कुल 12 दिन और 11 रातों का यह पैकेज सड़क मार्ग से पूरा होगा। यात्रियों को कंफर्ट वेरिएंट की सुविधा दी जाएगी और प्रत्येक प्रस्थान पर 20 श्रद्धालुओं का समूह यात्रा करेगा। यह यात्रा 01, 12, 24 सितम्बर और अक्टूबर में 01, 15 से शुरू होगी।

    यह भी पढ़ें: सिर्फ 9 दिन में 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन! इतने रुपये में IRCTC का धमाकेदार टूर पैकेज करें बुक

    पैकेज का किराया (प्रति यात्री)

    सिंगल ऑक्युपेंसी : ₹79,000

    डबल ऑक्युपेंसी : ₹54,000

    ट्रिपल ऑक्युपेंसी : ₹49,000

    बच्चा (5-11 वर्ष, बिस्तर सहित) : ₹30,000

    बच्चा (5-11 वर्ष, बिना बिस्तर) : ₹22,000

    यह यात्रा दिल्ली से शुरू होकर हरिद्वार, बरकोट, यमुनोत्री, उत्तरकाशी, गंगोत्री, गुप्तकाशी, केदारनाथ, बद्रीनाथ, रुद्रप्रयाग/श्रीनगर होते हुए वापस हरिद्वार और फिर दिल्ली पर समाप्त होगी। श्रद्धालु मार्ग में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ व बद्रीनाथ धामों के दर्शन करेंगे।

    पैकेज में शामिल सुविधाएँ

    सभी स्थानों पर होटल आवास मिलेगा। दिल्ली से लेकर वापसी तक एसी टेम्पो ट्रैवलर द्वारा यात्रा (हरिद्वार के बाद पहाड़ी क्षेत्र में एसी बंद रहेगा) होगी। इसके साथ नाश्ता और रात का भोजन शामिल होगा।

    पैकेज में कौन-कौन सी सेवाएँ शामिल नहीं

    हेलीकॉप्टर चार्ज, पोनी-पालकी शुल्क, गाइड फीस, व्यक्तिगत खर्च, अतिरिक्त भोजन या दर्शनीय स्थल आदि को यात्री को स्वयं वहन करना होगा।