Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदल जाएगी Aadhaar Card में लगी फोटो, ये है आसान तरीका; देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    Updated: Fri, 23 May 2025 03:57 PM (IST)

    आधार कार्ड में लगी फोटो से बहुत से लोग नाखुश रहते हैं। कई लोगों को आधार में लगी फोटो पसंद नहीं आती। आपको बता दें कि इस फोटो को घर बैठे ही बदला जा सकता है। जैसे आप आधार कार्ड से जुड़ी अन्य जानकारी अपडेट कर सकते हैं वैसे ही आधार कार्ड की फोटो (Aadhaar Card Photo Update) को भी चेंज किया जा सकता है। चलिए इसका प्रोसेस देखते हैं।

    Hero Image
    Aadhaar Card Photo Update कैसे कर सकते हैं?

    नई दिल्ली। आधार कार्ड आज हमारी पहचान से जुड़ा हुआ है। ये एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है। कोई भी जरूरी काम आज आधार कार्ड के बिना होना मुश्किल है। ऐसे में कई बार हम आधार कार्ड में लगी फोटो (Aadhaar Card Photo Update) से असंतुष्ट रहते हैं। ये फोटो कई दफा तो पहचानना भी मुश्किल हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी आधार कार्ड में लगी फोटो से नाखुश हैं, तो चिंता की बात नहीं है। इसे आप मनपसंद फोटो के साथ बदल सकते हैं। आज हम जानेंगे कि आधार कार्ड की फोटो को कैसे बदला जाता है। चलिए अब इसका प्रोसेस देखते हैं।

    स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा।

    स्टेप 2- यहां आपको Aadhaar Enrolment या Correction वाले ऑप्शन पर जाकर, फॉर्म

    डाउनलोड करना होगा।

    स्टेप 3- अब फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर पूछी गई जानकारी को दर्ज करें।

    स्टेप 4- इसके बाद फॉर्म सहित मांगे गए दस्तावेज लेकर पास में स्थित आधार सेवा केंद्र जाएं।

    स्टेप 5- फिर बायोमेट्रिक तरीके से आपकी पहचान वेरीफाई होगी। उसी समय आपकी नई फोटो भी क्लिक की जाएगी।

    स्टेप 6- आपको इस फोटो के लिए 100 रुपये सहित जीएसटी देना होगा। इसके बाद आपको एक स्लिप भी मिलेगी। इस स्लिप में यूआरएन (Updated Request Number) लिखा होगा।

    इस तरह से आप आसान स्टेप्स में आधार में लगी फोटो को बदल सकते हैं। 

    क्या है यूआरएन नंबर?

    स्लिप में जो यूआरएन नंबर दिया गया है, उसके जरिए आप फोटो कब तक अपेडट होगी, इस बारे में जानकारी ले सकते हैं। आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर यूआरएन नंबर के जरिए फोटो से जुड़ा स्टेटस चेक कर सकते हैं।फोटो अपडेट होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है।

    यह भी पढ़ें:-UPI लेनदेन में नहीं आएगी बार-बार रुकावट, NPCI ने उठाया ये बड़ा कदम