सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नए साल पर मकान बनाना होगा महंगा, बढ़ेंगे सीमेंट के दाम; जानिए प्रति बोरी पर कितनी कीमत बढ़ेंगी

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 02:42 PM (IST)

    सीमेंट कंपनीज दक्षिण भारत में सीमेंट के दाम बढ़ाने की तैयारी में है। इनमें आंध्रा प्रदेश और तेलंगाना समेत अन्य राज्य शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सीम ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। नए साल के मौके पर महंगाई को लेकर एक निराश करने वाली खबर आई है। दरअसल, कंपनियां सीमेंट के दाम बढ़ाने की तैयारी में हैं। Cogencis की रिपोर्ट के अनुसार, सीमेंट कंपनीज दक्षिण भारत में सीमेंट के दाम बढ़ाएंगी। इनमें आंध्रा प्रदेश और तेलंगाना समेत अन्य राज्य शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सीमेंट की हर बोरी पर 20-30 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खबर के बाद सीमेंट शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। जेके सीमेंट, डालमिया भारत, एसीसी, जेएसडब्ल्यू सीमेंट, इंडिया सीमेंट और स्टार सीमेंट के शेयरों में 2 फीसदी तक की तेजी आ गई है।

    प्रति बोरी कितने बढ़ सकते हैं दाम?

    इससे पहले सिस्टमैटिक्स रिसर्च की रिपोर्ट में सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई थी। पिछले महीने अखिल भारतीय औसत सीमेंट कीमतों में महीने-दर-महीने 6 रुपये प्रति बैग की गिरावट दर्ज की गई थी। यह गिरावट मुख्य रूप से दक्षिणी और पूर्वी भारत में कीमतों में कटौती के कारण हुई थी। अब, सिस्टमैटिक्स रिसर्च का मानना है कि यह कमजोरी अस्थायी है और जनवरी 2026 से कीमतों में फिर से उछाल देखने को मिल सकता है।

    इस रिपोर्ट डीलर्स ने भी यह कहा था कि GST दरों में कटौती का फायदा ग्राहकों को देने का दबाव सरकार की ओर से था इसलिए तीसरी तिमाही में कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना नहीं रही। हालांकि, जनवरी 2026 से कीमतों में फिर से तेज़ी आएगी क्योंकि कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज़ फिर से शुरू होने के साथ डिमांड में भी रिकवरी होने की उम्मीद है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें