Move to Jagran APP

CBDT ने 2.07 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1,82,995 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड किया जारी

CBDT ने 2.07 करोड़ से अधिक करदाताओं को 182995 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है। विभाग ने गुरुवार को ट्वीट के जरिए इस बाबत जानकारी दी। कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड 230112 मामलों में 117498 करोड़ रुपये है।

By NiteshEdited By: Published: Thu, 24 Feb 2022 03:40 PM (IST)Updated: Thu, 24 Feb 2022 03:40 PM (IST)
CBDT issues refunds of over Rs 182995 crore to over 2 07 crore taxpayers

नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 1 अप्रैल, 2021 से 21 फरवरी, 2022 तक 2.07 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1,82,995 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया। आयकर विभाग ने 2,04,44,820 मामलों में 65,498 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, और कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड 2,30,112 मामलों में 1,17,498 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। विभाग ने गुरुवार को ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी। इसमें 2021-22 के 1.67 करोड़ रिफंड में 33,818.97 करोड़ रुपये शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

गौरतलब है कि CBDT ने 1 अप्रैल 2021 से 7 फरवरी 2022 तक 1.87 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1.67 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया। 1,85,65,723 मामलों में जारी किए गए 59,949 करोड़ रुपये के आईटी रिफंड, 2,28,100 मामलों में 1,07,099 करोड़ रुपये के कॉर्प टैक्स रिफंड जारी किए गए। बता दें कि आयकर विभाग की ओर से नया ई-फाइलिंग पोर्टल लांच किया गया।

यह भी पढ़ें: आधार से आपका पैन लिंक है या नहीं, घर बैठे ऐसे करें चेक

विभाग ई-मेल, एसएमएस और ट्विटर के माध्यम से करदाताओं को रिमाइंडर भेज रहा है और उन्हें बिना किसी देर के अपने आइटीआर दाखिल करने को प्रोत्साहित कर रहा है।नया आयकर पोर्टल पिछले साल सात जून को लांच किया गया था। सीबीडीटी के अनुसार, 6 फरवरी तक ई-फाइलिंग पोर्टल पर 6.17 करोड़ आयकर रिटर्न और लगभग 19 लाख टैक्स आडिट रिपोर्ट दाखिल की गई हैं। वहीं 1.61 लाख से अधिक अन्य टैक्स आडिट रिपोर्ट भी दाखिल की गई हैं।'


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.