सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रा के दौरान नहीं होगी कैश की झंझट, ट्रेनों में जल्द लगेगी ATM मशीन

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 02:06 PM (IST)

    ATMs in Indian trains मोदी सरकार आए दिन ट्रेन में सफर आसान करने के लिए कई तरह की सुविधाएं शुरू कर रही है। पीटीआई की माने तो अब जल्द ट्रेनों में एटीएम मशीन भी देखने को मिलेगी। इसके बाद अब सफर के दौरान कैश की कोई झंझट नहीं होगी। कल यानी मंगलवार को इसे लेकर ट्रायल भी पूरा हो चुका है।

    Hero Image
    चलती ट्रेनों में जल्द लगेगी ATM मशीन

     पीटीआई, नई दिल्ली। ट्रेनों को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इन्हीं प्रयासों के चलते रेलवे ने ये तय किया कि वे अब यात्रियों को ट्रेन में ही एटीएम मशीन की सर्विस भी देगी। इससे यात्रियों को कैश से जुड़ी कोई समस्या नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं इस सुविधा को लेकर रेलवे विभाग ने अपना ट्रायल भी पूरा कर लिया है। पीटीआई की माने तो रेलवे विभाग की ओर से ये ट्रायल मनमाड और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में लिया गया है।

    मंगलवार को सीआर के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर स्वप्निल नीला ने कहा ये एटीएम अभी पंचवटी एक्सप्रेस में ट्रायल के आधार पर लगाया गया है।

    पीटीआई के मुताबिक ये ट्रायल एटीएम पंचवटी के एयर कंडिशन्ड चेयर कार कोच में स्थापित किया गया है। ये एटीएम प्राइवेट कंपनी द्वारा लगाया है। इसे जल्द ही आम लोगों के लिए शुरू किया जाएगा।

    ट्रेनों में कहां लगेगी एटीएम मशीन?

    रेलवे विभाग के मुताबिक इन एटीएम मशीन को ट्रेन के कोच के आखिरी कक्ष में लगाया जाएगा। ये जगह वहीं होगी, जहां पहले अस्थायी पेंट्री लगाई जाती थी। वहीं चलती ट्रेन में सुरक्षा को बनाए रखने के लिए शटर और दरवाजें भी लगाए जाएंगे।

    ट्रेन में मिलती है ये भी सुविधाएं

    अब आप ट्रेन में बैठे-बैठे ही गर्म खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए अब आपको कही जाने की भी जरूरत नहीं है। आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in पर जाकर खाना बुक कर सकते हैं। वहीं लैंडलाइन नंबर 1323 और whatsapp नंबर 8750001323 पर भी ऑर्डर के साथ स्टेटस चेक किया जा सकता है।

    इसके अलावा रेलवे द्वारा SwaRail नामक ऐप भी चलाई जाती है। इस ऐप के जरिए आप रेलवे से जुड़ी कई अलग-अलग सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। रेलवे आज हर मिडल क्लास लोगों का पसंदीदा यात्रा का साधान है। क्योंकि ये कम समय में लंबी यात्रा तय करवा देता है।

    वहीं अगर आप यहीं यात्रा किसी ओर यातायात साधान से करते हैं, तो आपके कई ज्यादा पैसे खर्च होंगे। इसके साथ ही डेस्टीनेशन तक पहुंचाने में लंबा समय लग जाता है। इसलिए ज्यादातर लोग ट्रेन का ही चयन करते हैं। 

    ट्रेन में यात्रा करने के लिए टिकट लेना जरूरी है। वहीं अगर आप स्टेशन में भी ठहरते हैं, तो भी टिकट लेनी पड़ जाती है। टिकट के बिना आप लंबे समय तक स्टेशन में नहीं रूक सकते ।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें