Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Cashback Credit Cards: खरीदारी पर मिलता है डिस्काउंट, इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sat, 26 Aug 2023 03:26 PM (IST)

    Cashback Credit Cards कैशबैक क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा यह होता है कि इन कार्ड्स से खर्च करने पर पूर्वनिर्धारित कैशबैक मिलता है। कुछ कंपनियों की ओर से कैशबैक के साथ इन पर फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फ्री एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस फ्यूल सरचार्ज में छूट जैसे ऑफर्स भी दिए जाते हैं। कैशबैक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    Cashback Credit Cards पर सीधे कैशबैक मिलता है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Cashback Credit Cards क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा की इससे शॉपिंग करने पर आपको कैशबैक रिवार्ड आदि मिलते हैं। इस कारण से कई लोग क्रेडिट कार्ड लेते हैं, जिससे शॉपिंग आदि पर अच्छा डिस्काउंट पा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई बैंक और कंपनियों की ओर से ऐसे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए गए हैं, जिन पर सीधा कैशबैक मिलता है।

    Cashback Credit Cards के फीचर्स

    • किसी विशेष कैटेगरी में उपयोग करने पर क्रेडिट कार्ड पर डिस्काउंट मिलता है।
    • इन पर कम एनुअल फीस होती है।
    • नोकॉस्ट इएमआई का फायदा मिलता है।
    • फ्री एयरपोर्ट लाउंज का मिलते हैं।
    • कई कैशबैक क्रेडिट कार्ड पर फ्यूल सरचार्ज की भी छूट मिलती है।
    • कई कैशबैक क्रेडिट कार्ड पर फ्री एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस का भी फायदा मिलता है।

     

    बैंकों के Cashback Credit Cards 

    • एचडीएफसी बैंक मनीबैक क्रेडिट कार्ड
    • एक्सिस बैंक एसीई क्रेडिट कार्ड
    • कैशबैक एसबीआई कार्ड
    • अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड
    • एचएसबीसी कैशबैक क्रेडिट कार्ड

    कैसे ले सकते हैं Cashback Credit Cards?

    जिस कंपनी का कैशबैक क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं। आपको उसकी वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आप पात्रता की शर्तों को जानकर कैशबैक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है तो आपको आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल सकता है। 700 या इससे कम होने पर क्रेडिट कार्ड कंपनी आपके आवदेन को खारिज भी कर सकती है।

    Credit Cards का उपयोग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

    क्रेडिट कार्ड लेने के बाद कुछ नियमों का पालन करना चाहिए। आपको हमेशा अपनी ईएमआई को समय पर भरना चाहिए। साथ ही क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 से 40 प्रतिशत ही उपयोग करना चाहिए। अन्यथा आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक असर होता है।