फ्रांस की दिग्गज ने भारत की WNS Global पर खेला बड़ा दांव, दे दी 28347 करोड़ की मुंह मांगी रकम; जानें क्या होगा आगे
फ्रांस की दिग्गज आईटी कंपनी कैपजेमिनी ने भारतीय आउटसोर्सिंग फर्म WNS ग्लोबल सर्विसेज को लगभग 28347 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की है। इस सौदे का उद्देश्य कैपजेमिनी की AI-पावर्ड डिजिटल बिजनेस सेवाओं को मजबूत करना है खासकर एजेनटीक (Agentic AI) पर ध्यान केंद्रित करना जो निर्णय लेने में सक्षम है।

नई दिल्ली। फ्रांस की दिग्गज IT कंपनी कैपजेमिनी (Capgemini) ने भारत की प्रमुख आउटसोर्सिंग फर्म WNS Global Services को करीब 3.3 अरब डॉलर (करीब ₹28,347 करोड़) में खरीदने का ऐलान किया है। यह डील पूरी तरह कैश में होगी और इसके तहत कैपजेमिनी, WNS के प्रति शेयर $76.50 का भुगतान करेगी। जो कि 3 जुलाई को WNS के शेयर प्राइस से 17% ज्यादा है।
आखिर क्यों कर रही है कैपजेमिनी ये डील?
कैपजेमिनी इस डील के जरिए अपने AI-पावर्ड डिजिटल बिजनेस सर्विसेस को मजबूत बनाना चाहती है। कंपनी की नजर खासतौर पर एजेनटीक (Agentic AI) पर है। यह एक तरह की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जो खुद से निर्णय ले सकती है और बड़े-बड़े एंटरप्राइजेज को ट्रांसफॉर्म करने में मदद करती है।
कैपजेमिनी के CEO आईमैन इज्जत (Aiman Ezzat) ने कहा, "यह डील हमारी रणनीतिक दिशा के पूरी तरह अनुरूप है और हमें अगली AI लहर का फायदा उठाने में मदद करेगी। WNS एक हाई-ग्रोथ और मजबूत डिजिटल BPO कंपनी है जो अमेरिका जैसे बड़े बाजारों में हमारी मौजूदगी बढ़ाएगी।"
कौन है WNS?
WNS एक बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (BPO) और डेटा एनालिटिक्स कंपनी है। यह कंपनी 13 देशों में 600 से ज्यादा क्लाइंट्स को सेवाएं देती है। इसके ग्राहकों में Coca-Cola, T-Mobile, United Airlines जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं।
जापानी कंपनी के साथ भी जुड़ाव
इस डील से कुछ ही हफ्ते पहले कैपजेमिनी ने जापान की Dai-ichi Life Holdings के साथ भारत में एक Global Capability Centre (GCC) बनाने के लिए मल्टी-ईयर पार्टनरशिप की थी। यह GCC भारत में कैपजेमिनी की टेक टीम के जरिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड, AI समाधान और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में Dai-ichi की मदद करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।