Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Canara Bank Q4 Result: 18 फीसदी बढ़ा केनरा बैंक का मुनाफा, कमाई में तेजी के बाद निवेशकों को मिला डिविडेंड का तोहफा

    Updated: Wed, 08 May 2024 02:43 PM (IST)

    Canara Bank Q4 Result पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक (Canara Bank) ने वित्त वर्ष 24 के जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा की। बैंक ने बताया कि इस तिमाही उनके नेट प्रॉफिट 18 फीसदी बढ़ गई है। मार्च तिमाही नें बैंक की इनकम में भी वृद्धि हुई है। शनादार तिमाही नतीजों के साथ बैंक ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का भी एलान किया है।

    Hero Image
    Canara Bank Q4 Result: 18 फीसदी बढ़ा केनरा बैंक का मुनाफा

    पीटीआई, नई दिल्ली। पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक (Canara Bank) ने आज मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा की। बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 24 के चौथी तिमाही में उनकी परफॉर्मेंस अच्छी रही है। बैंक का कुल मुनाफा इस तिमाही नें 18 फीसदी बढ़ गया है। बैंक ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का भी एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केनरा बैंक की तिमाही नतीजे

    • बैंक ने बताया कि मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 3757.2 करोड़ रुपये हुआ। तिमाही के आधार पर बैंक का मुनाफा 1,899 करोड़ से बढ़कर 2,482 करोड़ रुपये हुआ है। एक साल पहले की अवधि में 3,175 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
    • केनरा बैंक ने नियामक फाइलिंग में कहा कि मार्च तिमाही के दौरान बैंक की कुल इनकम बढ़कर 34,025 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 28,685 करोड़ रुपये थी।

    • केनरा बैंक की इंटरेस्ट इनकम मार्च तिमाही में 28,807 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 23,910 करोड़ रुपये थी।
    • बैंक की ग्रॉस NPA मार्च 2023 के अंत तक 5.35 फीसदी से घटकर 31 मार्च, 2024 तक सकल अग्रिम का 4.23 फीसदी हो गई।
    • इसके अलावा नेट एनपीए भी 2024 के अंत में 1.73 प्रतिशत से घटकर अग्रिम के 1.27 प्रतिशत पर आ गया।
    • केनरा बैंक का बैड लोन इस तिमाही में घटकर 2,280 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही के दौरान यह प्रावधान 2,399 करोड़ रुपये था।
    • केनरा बैंक का सीआरएआर 31 मार्च, 2023 को 16.68 प्रतिशत से मामूली रूप से घटकर 16.28 प्रतिशत हो गया।

    डिविडेंड का एलान

    बैंक ने शेयरधारकों के लिए 6.1 रुपये डिविडेंड देने का एलान किया। पिछले साल 14 जून 2023 बैंक ने शेयरधारकों को 12 रुपये का लाभांश दिया था। बैंक की ओर से इस बार सबसे ज्यादा डिविडेंड दिया जा रहा है।

    आज केनरा बैंक के शेयर मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखते वक्त केनरा बैंक के शेयर (Canara Bank Share) 566.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रही थी।