सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेक्ट्रम पर पांच फीसद उपयोग शुल्क को मंजूरी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 01 Feb 2014 09:51 AM (IST)

    तीन फरवरी से नीलाम होने वाले स्पेक्ट्रम पर सरकार ने पांच फीसद उपयोग शुल्क (एसयूसी) वसूलने का फैसला कर लिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार की बैठक ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। तीन फरवरी से नीलाम होने वाले स्पेक्ट्रम पर सरकार ने पांच फीसद उपयोग शुल्क (एसयूसी) वसूलने का फैसला कर लिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार की बैठक में 1800 और 900 मेगाह‌र्ट्ज बैंड के नए स्पेक्ट्रम खरीदने वाली कंपनियों को सालाना राजस्व का पांच फीसद एसयूसी देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रियों के उच्चाधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएम) ने सोमवार को ही इसे मंजूरी दी थी। यही नहीं, सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जो टेलीकॉम कंपनियां अगली नीलामी में स्पेक्ट्रम नहीं खरीदेंगी उन्हें मौजूदा दर पर ही एसयूसी देते रहना होगा।

    स्पेक्ट्रम की रेस में दौड़ेंगी ये 8 कंपनियां

    फिलहाल, मोबाइल ऑपरेटर 3-8 फीसद तक एसयूसी का भुगतान कर रही हैं। जबकि ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस कंपनियां एक फीसद चार्ज दे रही हैं। इनमें रिलायंस जियो और तिकोना जैसी ब्रॉडबैंड कंपनियां शामिल हैं। सभी कंपनियों को सालाना राजस्व के आधार पर यूजर चार्ज देना होता है।

    ये है 34 लाख का फोन नंबर, क्या आपने इसे डायल किया?

    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसे नीतिगत मामला मानते हुए कहा है कि यह स्पेक्ट्रम उपयोग के लिए वांछनीय है। सरकार को इस फैसले से आगामी नीलामी में बोली लगाने वालों की धारणा में सुधार होने की उम्मीद है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें