Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Business Idea: कम इन्वेस्टमेंट में मिलेगा लाखों का फायदा, घर में शुरु कर सकते हैं ये कमाऊ बिजनेस

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Wed, 24 May 2023 11:00 PM (IST)

    New Business Idea घर को सजाने के लिए हम कई चाीजों को रखते हैं। आप घर में रखने वाले सजावटी सामान से लाखों की कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आपको लाखों रुपये का फायदा मिल सकता है?

    Hero Image
    business idea money making tips get high income

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Business Idea: कम लागत में आप भी ज्यादा मुनाफा कमाने का सपना देखते हैं तो इसके साकार करने का वक्त आ गया है। अगर आप कम पूंजी लगाकर बिजनेस शुरु करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम जिस बिजनेस आइडिया की बात कर रहे हैं, इन दिनों इसकी डिमांड बाजार में बढ़ रही है। आप गोल्ड फिश की फार्मिंग के जरिये लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं। इस फिश को घर के लिए गुडलक भी माना जाता है।

    गुडलक के साथ ही आजकल लोग घर को सजाने में एक्वेरियम रखना पसंद करते हैं। एक्वेरियम में रखने के लिए सबसे ज्यादा लोगों को गोल्ड फिश पसंद आती है। देश में इस मछली की डिमांड काफी है। कई लोग गोल्ड फिश के जरिये अच्छी कमाई भी कर रहे हैं। बाजार में ये फिश काफी महंगी मिलती है। आप भी इस फिश की फार्मिंग करके लाखों रुपये कमा सकते हैं। 

    गोल्ड फिश की फार्मिंग कैसे शुरु करें?

    गोल्ड फिश की फार्मिंग के लिए आपको सबसे पहले एक बड़ा एक्वेरियम और सीड के साथ कई चीजों की जरूरत पड़ेगी। जब भी आप फिश की सीड खरीदें तो इस बात का ध्यान रखें कि मेल और फीमेल का रेश्यो 4:1 होना चाहिए। जब भी आप सीड डीलेंगे उसके 4 से 6 महीने के बाद आपकी फिश बेचने के लिए तैयार हो जाएगी।

    कितना होगा इंवेस्टमेंट?

    इस बिजनेस में आपको तकरीबन 1 लाख से 2.50 लाख रुपये तक का इन्वेस्ट करना पड़ सकता है। सबसे पहले आपको सीड के लिए 100 वर्ग फुट का एक्वेरियम खरीदना पड़ेगा। इसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये होगी। इतनी ही लागत आपको बाकी सामानों के लिए भी जुटानी पड़ेगी।

    कितना फायदा मिलेगा?

    आज बाजार में गोल्ड फिश की कीमत 2,500 रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक है। ऐसे में आप कैलकुलेट करें तो आप एक महीने में लाखों रुपये तक कमा सकते हैं।