सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget 2023-24: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट, अगले महीने से शुरू होंगी तैयारियां

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2022 01:25 PM (IST)

    Budget 2023-24 वित्त वर्ष 2023-24 में पेश होने वाला बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट होगा। केंद्र सरकार के लिए बड़ी चुनौती दुनिया में मंद ...और पढ़ें

    Hero Image
    Budget preparations will start from next month last full budget before 2024 general election

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वित्त मंत्रालय अगले साल फरवरी में पेश होने वाले वित्त वर्ष 2023-24 के बजट के लिए तैयारियां अगले महीने से शुरू कर देगा। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट होगा। यह बजट ऐसे समय पर तैयार किया जाएगा, जब कोरोना के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से उभर रही है और दुनिया की बड़ी विकसित अर्थव्यवस्थाओं पर मंदी का खतरा मंडरा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार की ओर से दी गई जानकरी के अनुसार, बजट बनाने की शुरुआत 10 अक्टूबर से की जाएगी। इस बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले साथ फरवरी में पेश करेंगी।

    सरकार के सामने होंगे ये मुद्दे

    यह बजट सरकार के लिए काफी मुश्किल हो सकता है, क्योंकि दुनिया में मंदी की आशंका के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार को बनाए रखना बड़ी चुनौती होगी। इसके साथ महंगाई, नौकरी और मांग को बढ़ाने जैसे मुद्दे भी होंगे। इससे पहले बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि पिछले कुछ महीनों में महंगाई कम हुई है और सरकार की पहली प्राथमिकता नौकरी के अवसरों को पैदा करना और आर्थिक विकास दर को बढ़ाना है।

    मोदी 2.0 सरकार का पांचवां बजट

    अगले साल पेश होने वाला बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पांचवां बजट होगा। इसके बाद अप्रैल- मई 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मोदी सरकार की इस बजट में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहेगी।

    जारी हुआ नोटिफिकेशन

    इकोनॉमिक अफेयर्स डिपार्टमेंट ने 6 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि व्यय सचिव की अगुवाई में 10 अक्टूबर, 2022 को एक प्री- बजट बैठक बुलाई गई है। प्री- बजट बैठकों के बाद ही बजट के अनुमान को अंतिम रूप दिया जाएगा। यह बैठकें नवंबर मध्य तक चल सकती हैं। साथ ही बैठकों के लिए सभी केंद्रीय विभागों को सभी योजनाओं का खाका और उसमें होने वाले खर्च के बारे में जानकारी देने को कहा गया है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें