Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Senior Citizen Savings Scheme: लाइफ की दूसरी इनिंग की करें शानदार शुरुआत, बजट ने दिया बंपर कमाई का मौका

    Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) Deposit Limit नए बजट में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की लिमिट को बढ़ा दिया गया है। इससे अब इसमें ज्यादा निवेश किया जा सकेगा। तो चलिए इस लघु बचट योजना के बारे में जानते हैं। (फाइल फोटो)

    By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Thu, 02 Feb 2023 07:43 PM (IST)
    Hero Image
    SCSS Budget 2023: Deposit Limit Exceed In This Saving Scheme

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अपने बजट में वरिष्ठ नागरिकों का भी ध्यान रखा है। अपने भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री ने वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) के लिए जमा सीमा को दोगुना कर दिया है। इससे अब योजना के तहत 30 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है। इससे वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा सेविंग का लाभ मिलेगा। दूसरी तरफ, मासिक आय खाता योजना को 9 लाख रुपये कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की नई लिमिट

    बजट में कहा गया है कि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए अधिकतम जमा सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये की जाएगी। वहीं, मासिक आय खाता योजना के लिए अधिकतम जमा सीमा 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये कर दी गई है। यह लिमिट सिंगल अकाउंट के लिए है। वहीं, जॉइन्ट अकाउंट के लिए यह लिमिट 9 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दी जाएगी।

    क्या है वरिष्ठ नागरिक बचत योजना

    वरिष्ठ नागरिक बचत योजना एक सरकारी बचत योजना है, जिसमें रकम डूबने का कोई भी खतरा नहीं होता है। इसमें जमा रकम पर 8 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। इस योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है। हालांकि, एनआरआई और एचयूएफ इस योजना में निवेश नहीं कर सकते हैं।

    SCSS की मैच्योरिटी

    यह एक छोटे अवधि वाली निवेश योजना है, जिसमें मैच्योरिटी टाइम पांच साल की होती है। मैच्योरिटी के बाद एक साल के अंदर निवेशक इसकी मैच्योरिटी अवधि को तीन साल के लिए बढ़ा सकते हैं। वहीं, SCSS में महज एक हजार रुपये के निवेश से शुरुआत कर सकते हैं। मैच्योरिटी के बाद पैसे निकालने पर भी किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाता है। लिमिट में बढ़ोतरी के बाद से उम्मीद है कि सीनियर सिटीजन इस ओर ज्यादा ध्यान देंगे।

    डिस्क्लेमर- यह सूचना सामान्य जानकारी पर आधारित है। कैलकुलेशन की पूरी समझ के लिए विशेषज्ञ की राय लें।

    ये भी पढ़ें-

    Budget 2023: टैक्स व्यवस्था को आसान बनाने की कोशिश, बने रहेंगे पुराने स्लैब

    Budget 2023: आम चुनाव से पहले सरकार की महिलाओं, बुजुर्गों, करदाताओं को बड़ी सौगात, जानें किसको क्या मिला?