Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Multibagger Stock: BSE के शेयरों जोरदार तेजी, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा स्टॉक; जानिए किस वजह से उछला भाव

    BSE Stock Price आज सुबह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयर में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 19 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए थे। इसके अलावा कंपनी के शेयर ने ऑल-टाइम हाई को भी टच किया था। दरअसल एनएसई के आईपीओ (NSE IPO) की आने की खबर के बाद से बीएसई के शेयर में तेजी देखने को मिली है।

    By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Wed, 18 Sep 2024 01:47 PM (IST)
    Hero Image
    BSE Share में जारी है शानदार तेजी

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े और पुराने स्टॉक एक्सचेंज यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयर फोकस में है। लगातार तीसरे सत्र से बीएसई के शेयर (BSE Stock Price) तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज भी बीएसई के शेयर ने अपने ऑल-टाइम हाई को टच कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निवेशकों द्वारा लगातार खरीदारी की वजह से आज बीएसई के शेयर 19 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए थे। बता दें कि बीएसई के शेयर ने आज अपने उच्चतम स्तर को टच कर लिया है। दोपहर करीब 1.30 बजे बीएसई के शेयर 14.77 फीसदी की बढ़त के साथ 3,826.40 रुपये प्रति शेयर भाव को टच कर लिया था।

    बीएसई के शेयर में क्यों आ रही है तेजी

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का आईपीओ आने की संभावना के बाद से बीएसई के शेयर में उछाल आया है। उम्मीद की जा रही है कि अगर एनएसई का आईपीओ (NSE IPO) लॉन्च होता है तो बीएसई के शेयर में और तेजी आ सकती है। पिछले हफ्ते शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने एनएसई को-लोकेशन स्कैम (NSE Co-Location Scam) मामले में क्लीन चिट दे दी। इसके बाद एनएसई आईपीओ को लेकर निवेशकों की उम्मीद और बढ़ गई है। निवेशकों को उम्मीद है कि एनएसई आईपीओ के लिए जल्द ही ड्राफ्ट पेपर फाइल कर सकती है।

    यह भी पढ़ें: Anil Ambani की कंपनी Reliance Power का शेयर मचा रहा धूम, इस बड़ी खबर के बाद लगा अपर सर्किट

    बीएसई शेयर की परफॉर्मेंस (BSE Stock Performance)

    बीएसई शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में बीएसई के शेयर 204.89 फीसदी चढ़ गए। वहीं, बीते 6 महीने में शेयर में 86.89 फीसदी का उछाल आया है। इस तेजी के साथ ही बीएसई का एम-कैप (BSE M-Cap) 51,619.68 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। बता दें कि अगर एनएसई का आईपीओ लिस्ट होता है तो वह बीएसई पर सूचीबद्ध होगा। जी हां, स्टॉक एक्सचेंज के शेयर दूसरे एक्सचेंज पर लिस्ट होते हैं।

    यह भी पढ़ें: NPS Vatsalya Scheme: बच्चों की पेंशन पक्की, आज लॉन्च होगी एनपीएस वात्‍सल्‍य योजना; निवेश से रिटर्न तक जानें सबकुछ