BSE ने जारी किया Q1 का रिजल्ट, पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 71 प्रतिशत बढ़कर हुआ 75 करोड़
बीएसई ने आज 2024 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा की। जून तिमाही में बीएसई की शुद्ध लाभ 71 प्रतिशत बढ़कर 75.1 करोड़ रुपये हो गई। बीएसई ने एक बयान में कहा कि पिछले साल की समान अवधि में उसे 44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। नतीजों के मुताबिक बीएसई के दैनिक कारोबार में गिरावट देखने को मिली है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने आज अपने वित्त वर्ष 24 के पहले तिमाही का रिजल्ट जारी किया। जून तिमाही में बीएसई का नेट प्रॉफिट 71 प्रतिशत बढ़कर 75.1 करोड़ रुपये हो गया।
बीएसई ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि बीएसई ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 44 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।
दैनिक कारोबार में गिरावट
इक्विटी कैश सेगमेंट में बीएसई का औसत दैनिक कारोबार जून तिमाही में 4,025 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की अवधि में 4,057 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है।
समीक्षाधीन तिमाही में मुद्रा वायदा में औसत दैनिक कारोबार 13,800 करोड़ रुपये था, जो एक साल पहले की अवधि से 20 प्रतिशत कम है। एक्सचेंज के दोबारा लॉन्च हुए सेंसेक्स और बैंकेक्स डेरिवेटिव्स ने 15 मई से 30 जून के बीच औसतन 62,307 करोड़ रुपये का दैनिक कारोबार दर्ज किया।
पहली तिमाही में जारीकर्ता ने जुटाए 4.4 लाख करोड़ रुपये
जून तिमाही के दौरान, बीएसई प्लेटफॉर्म ने जारीकर्ता को इक्विटी बॉन्ड, वाणिज्यिक पत्र, नगरपालिका बॉन्ड और इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvITs) जारी करके 4.4 लाख करोड़ रुपये जुटाने में सक्षम बनाया है।
बीएसई स्टार MF ने किया 8.3 करोड़ लेनदेन को संसाधित
एक्सचेंज के म्यूचुअल फंड वितरण प्लेटफॉर्म, बीएसई स्टार एमएफ ने अप्रैल-जून की अवधि में 8.3 करोड़ लेनदेन संसाधित किए, जो कि एक साल पहले की अवधि में संसाधित 5.9 करोड़ लेनदेन से 39 प्रतिशत अधिक है।
निदेशक मंडल ने जुलाई में अपनी बैठक में कुल 374 करोड़ रुपये में 45.9 लाख इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद को मंजूरी दे दी, जो कुल इक्विटी शेयरों का 3.39 प्रतिशत 816 रुपये प्रति शेयर पर है।
आज कैसा रहा बाजार?
बुधवार 9 अगस्त को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। आपको बता दें कि आज सेंसेक्स 149 अंक चढ़कर 65,995 पर बंद हुआ। आपको बता दें कि आज सेंसेक्स 65,810 अंक पर खुला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।