Borana Weaves IPO: 200 गुना भरा था यह आईपीओ, लिस्टिंग पर मिला सिर्फ 12% मुनाफा, जानिए अब क्या करें निवेशक
Borana Weaves IPO बोरोना वीव्स के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और ग्रे मार्केट में 20 फीसदी के उछाल के साथ इसकी लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 12 फीसदी की बढ़त के साथ लिस्ट हुए हैं.

मुंबई. शेयर बाजार में आज गिरावट के माहौल के बीच Borana Weaves के शेयरों (Borana Weaves IPO Listing Price) की लिस्टिंग हुई. हालांकि, उम्मीद के मुकाबले लिस्टिंग काफी सुस्त रही. क्योंकि, शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले 12 फीसदी की बढ़त के साथ लिस्ट हुए. बोराना वीव्स के शेयर बीएसई और एनएसई पर 243 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए. इनका आईपीओ प्राइस 216 रुपये प्रति शेयर था. हालांकि, ग्रे मार्केट से मिल रहे संकेतों से पता चल रहा था कि बोरोना के शेयर 20 फीसदी के उछाल के साथ लिस्ट हो सकते थे. शेयर मार्केट में इस लिस्टिंग के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 670 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है.
बोरोना वीव्स के शेयर 243 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए और इंट्रा डे में 255.15 रुपये का हाई लगाया. इस उछाल के साथ ही शेयरों में अपर सर्किट लग गया है यानी निवेशक खरीदने को तैयार हैं लेकिन कोई बेच नहीं रहा है.
200 गुना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ
145 करोड़ रुपये के आईपीओ में निवेशकों ने गहरी दिलचस्पी दिखाई थी. 20 से 22 मई के बीच यह पब्लिक इश्यू 149 गुना सब्सक्राइब किया गया. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने अपने रिजरव हिस्से को लगभग 237 गुना बुक करके सब्सक्रिप्शन रैली में बढ़त हासिल की. वहीं, रिटेल निवेशक अपने आरक्षित हिस्से को 200 गुना से अधिक सब्सक्राइब करके दूसरे स्थान पर रहे. बोराना वीव्स का आईपीओ में 205-216 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर 67.08 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू था.
मजबूत लिस्टिंग के बाद क्या करें
इस इश्यू पर नज़र रखने वाले मार्केट एक्सपर्ट को इसकी मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद थी. कई एनालिस्ट ने कहा था कि अगर यह आईपीओ इश्यू प्राइस से ऊपर खुलता है, तो मुनाफावसूली करना समझदारी भरा कदम हो सकता है. वहीं, कुछ मार्केट एक्सपर्ट ने शेयरधारकों को आंशिक मुनाफावसूली और बचे शेयरों को होल्ड करने की सलाह दी है.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।