Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO GMP: निवेश का आखिरी मौका, तगड़ा मुनाफा दे सकता है ये IPO; बंद होने में बस कुछ घंटे बाकी

    Updated: Thu, 22 May 2025 09:15 AM (IST)

    IPO News इस आईपीओ में निवेश करने का आखिरी अक्सर बचा है। आज Borana Weaves IPO के सब्सक्रिप्शन का लास्ट दिन है। आप सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं। इस आईपीओ का जीएमपी काफी तगड़ा है। इसलिए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें तगड़ा मुनाफा मिल सकता है। ये Mainboard IPO है तभी जोखिम होने के भी कम चांस है।

    Hero Image
    Borana Weaves IPO आज सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन, निवेशकों को मिल सकता है अच्छा मुनाफा!

     नई दिल्ली। Borana Weaves IPO ने 20 मई, मंगलवार को पब्लिक ऑफर शुरू किया था। जो आज 22 मई, गुरुवार को बंद होने जा रहा है। इस आईपीओ (IPO News) के जरिए निवेशक अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। इसलिए ये रिटेल निवेशकों का पसंदीदा आईपीओ भी बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने रिटेल निवेशकों ने किया आवेदन?

    कंपनी द्वारा आईपीओ के तहत रिटेल निवेशकों के लिए 6,70,800 शेयर्स जारी करने की योजना थी। जबकि अब तक सुबह 9.02 बजे 5,17,57,176 एप्लीकेशन आ चुके हैं।

    वही अगर कुल संख्या की बात करें तो कंपनी आईपीओ के तहत 36,89,457 शेयर्स जारी करना चाहती है। लेकिन उन्हें 10,87,07,430 एप्लीकेशन्स मिल चुके हैं।

    कितना मिल सकता है GMP?

    Borana Weaves का जीएमपी सुबह 9.06 बजे 60 रुपये है। जिसका मतलब है कि इसका लिस्ट प्राइस 276 रुपये प्रति शेयर का हो सकता है। इसमें निवेशकों को 27 फीसदी का मुनाफा मिल सकता है।

    क्या हो सकता इश्यू प्राइस?

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार इसका प्राइस बैंड 205 रुपये से लेकर 216 रुपये हो सकता है। जिसका मतलब हुआ कि Borana Weaves IPO का इश्यू प्राइस 216 रुपये तक जा सकता है। आज इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन लेने का आखिरी दिन है। सब्सक्रिप्शन लेने के बाद कंपनी निवेशकों को अलॉटमेंट करेगी। तभी ही कंपनी का फाइनल इश्यू प्राइस आएगा।

    कितने खरीदने होंगे शेयर?

    हर आईपीओ का एक लॉट साइज तय किया जाता है। लॉट साइज का अर्थ हुआ कि निवेशकों को आईपीओ लेने के लिए तय किए निश्चित शेयर लेने होंगे। Borana Weaves ने अपने आईपीओ का लॉट साइज 69 शेयर्स का रखा है। जिसका अर्थ हुआ कि न्यूनतम निवेश 14,904 रुपये होगा।

    ये एक Mainboard Category का आईपीओ है, इसलिए इसका न्यूनतम निवेश 15 हजार रुपये से ज्यादा नहीं हो सकता।

    कौन है Registrar

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक इस कंपनी का Registrar Kfin Technologies limited को बनाया गया है। वहीं इसका बुक रनिंग लीड मैनेजर Beeline Capital advisor private limited को बनाया गया है।

    कंपनी क्या काम करती है?

    Borana Weaves गुजरात के सूरत में स्थित है। कंपनी ने 1975 में कारोबार शुरू किया था। ये कंपनी मुख्य तौर पर फैब्रिक इंडस्ट्री से जुड़ा काम करती है। यह फाइबर से लेकर फ़ैब्रिक तक का निर्माण करती है। इसमें बिना ब्लीच किए सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक भी शामिल है। इसका उपयोग अलग-अलग क्षेत्र जैसे कपड़े, इंटीरियर डिजाइन, होम डेकोर इत्यादि में किया जाता है।

    डिस्क्लेमर: यह समाचार सिर्फ सूचना के लिए है और किसी भी प्रकार से वित्तीय सलाह नहीं है। शेयर खरीदने ये पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें।