Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway की एक ऐसी सुविधा से दूर हो सकती है आपकी दुविधा, ऐसे करें अपने नाम पर पूरी ट्रेन बुक

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sun, 25 Jun 2023 07:00 AM (IST)

    Indian Railway आपने कई बार सुना होगा कि ट्रेन के पूरे कोच को बुक कर सकते हैं। क्या आप जानते हैं कि आप भीपूरी ट्रेन या फिर कोच को बुक करवा सकते हैं। भारतीय रेलवे ये सुविधा सभी नागरिक को देता है। आप भारतीय रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ट्रेन को बुक कर सकते हैं। आइए जानते है ट्रेन या फिर कोच को बुक करने का क्या प्रोसेस है?

    Hero Image
    How to book an entire train or coach?

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। IRCTC Booking: आपको भी पूरी ट्रेन की बुकिंग या फिर एक कोच की बुकिंग करते समय कंफ्यूजन होती है कि इनकी बुकिंग कैसे की जाए। आप जानते हैं कि अगर आप पूरी ट्रेन को बुक करते हैं तो इसकी यात्रा किसी भी स्टेशन से शुरू कर सकते हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि पूरी ट्रेन को कैसे बुक कर सकते हैं तो ये खबर आपके लिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुकिंग पीरियड

    आप आईआरसीटीसी एफटीआर (IRCTC FTR) के अधिकारिक वेबसाइट के जरिए चार्टर ट्रेन या कोच को बुक कर सकते हैं। आपको एफटीआर रजिस्ट्रेशन यात्रा के 30 दिन पहले या फिर अधिकतम 6 महीने पहले कर देनी चाहिए।

    कोच बुकिंग

    एफटीआर के जरिए आप सिंग्ल ट्रेन में कम से कम 2 कोच को बुक कर सकते हैं। वहीं एफटीआर ट्रेन में 24 कोच को बुक कर सकते हैं जिसमें 2 एसएलआर कोच या जनरेटर कार शामिल होती है। आप एफटीआर में कम से कम 18 कोच की बुकिंग कर सकते हैं।

    सिक्योरिटी डिपॉजिट

    आपको ऑनलाइन बुकिंग में आपने यात्रा से जुड़ी सारी जानकारी जैसे- कोच का टाइप, ट्रेन का रुट आदि डिटेल्स देनी होती है। अगर 18 कोच से कम की बुकिंग होती है तब 50,000 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट करना होता है, वहीं 18 कोच का रजिस्ट्रेशन अमाउंट 9 लाख रुपये है।

    ट्रेन या कोच को कैसे बुक करें

    • आपको आईआरसीटीसी के एफटीआर वेबसाइट www.ftr.irctc.co.in पर जाना है।
    • आपको अपना अकाउंट लॉग-इन करना है।
    • अगर आप एक पूरे कोच को बुक करना चाहते हैं तब एफटीआर के सर्विस के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
    • इसके लिए आपको जरूरी जानकारी को भरना होगा।
    • इसके बाद आप पेमेंट ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

    इन बातों का रखें ध्यान

    • आपके ट्रेन का सफर पूरे होने के बाद आपका सिक्योरिटी डिपॉजिट रिफंड हो जाएगा।
    • आपने अगर केटरिंग रेज को चुना है, तो उस रेंज के मुताबिक आईआरसीटीसी आपको केटरिंग सर्विस भी देता है।
    • अगर आप यात्रा से पहले ही बुकिंग को कैंसिल करते हैं तब आपको पूरा पैसा रिफंड नहीं मिलेगा।