5 साल में 1384 फीसदी का रिटर्न! 836 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही इस शेयर पर टूटे लोग, लगा अपर सर्किट
Bondada Engineering Limited Share Price: बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) स्थापित करने के लिए है। जिसकी कुल क्षमता 400 MWh की होगी। इसे तमिलनाडु ग्रीन एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड (TNGECL) से वेल्लालविदुथी और थेन्नमपट्टी, तमिलनाडु में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) स्थापित करने के लिए किया जाएगा। यह ऑर्डर 836,00,64,000 रुपये का है। जिसे 12 साल की अवधि में खर्च किया जाएगा।

Bondada Engineering share news: बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) स्थापित करने के लिए है। जिसकी कुल क्षमता 400 MWh की होगी। इसे तमिलनाडु ग्रीन एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड (TNGECL) से वेल्लालविदुथी और थेन्नमपट्टी, तमिलनाडु में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) स्थापित करने के लिए किया जाएगा। यह ऑर्डर 836,00,64,000 रुपये का है। जिसे 12 साल की अवधि में खर्च किया जाएगा।
यह BESS के लिए कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ा स्टोरेज क्षमता ऑर्डर है, जो 2030 तक ग्रीन एनर्जी में 10GW क्षमता तक पहुँचने के उनके विजन तक पहुंचने में मदद करेगा। बिल्ड-ओन-ऑपरेट (BOO) मॉडल के तहत होने वाली इस परियोजना का उद्देश्य ग्रिड स्थिरता को बढ़ावा देना है। इसके अलावा नवीकरणीय ऊर्जा को एकीकृत करना और तमिलनाडु के स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण को गति देते हुए बिजली की बहुत ज्यादा मांग का प्रबंधन करना है।
Bondada Engineering share price Today
बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर में आज तेजी देखने को मिली है। इसने आज अपर सर्किट छू लिया। अंत में यह 5 फीसदी की तेजी के साथ 466 रुपये पर बंद हुआ।
Bondada Engineering share price History
बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर में एक हफ्ते में 0.61% की तेजी देखने को मिली है। वहीं 1 महीने में 14.33% की तेजी देखने को मिली। वहीं 1 साल में इसने 25.66% का निगेटिव रिटर्न दिया है। इसने 5 साल में 1,384.09% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।