Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार ने दूर का सोचा, मुंबई में 8 साल पहले मौका देखकर खरीदे 2 फ्लैट, अब दोगुनी कीमत में बेचे

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 03:23 PM (IST)

    Akshay Kumar Properties बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने मुंबई के बोरीवली ईस्ट में एक ही हाउसिंग प्रोजेक्ट में 2 रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी बेची हैं जिनका कुल मूल्य 7.10 करोड़ रुपये है। खास बात है कि ये दोनों प्रॉपर्टी अक्षय कुमार ने साल 2017 में खरीदी थी और 99 फीसदी तक रिटर्न हासिल करके बेच दी है।

    Hero Image
    अक्षय कुमार के प्रॉपर्टी से जुड़े यह दोनों लेनदेन जून 2025 में रजिस्टर्ड किए गए थे।

    नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar Property Deal) ने मुंबई में एक बड़ी प्रॉपर्टी डील की है। दरअसल, अक्षय कुमार ने मुंबई के बोरीवली ईस्ट में एक ही हाउसिंग प्रोजेक्ट में 2 रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी बेची हैं, जिनका कुल मूल्य 7.10 करोड़ रुपये है। यह जानकारी ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल squareyards.com द्वारा पंजीकरण महानिरीक्षक (IGR) की वेबसाइट https://igrmaharashtra.gov.in पर रिव्यू किए गए प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स से मिली है। प्रॉपर्टी से जुड़े यह दोनों लेनदेन जून 2025 में रजिस्टर्ड किए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोरीवली ईस्ट, मुंबई का एक प्रमुख रेसिडेंशियल मार्केट है। वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, सबअर्बन रेल और मेट्रो लाइन 7 के चलते यहां की कनेक्टिविटी बहुत बेहतर है। यह इलाका संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के निकट है। इसके अलावा यह इलाका, गोरेगांव और मलाड जैसे कमर्शियल सेंटर्स तक भी लोगों की पहुंच को आसान करता है।

    स्काई सिटी में बेचे अक्षय ने 2 आशियाने

    अक्षय कुमार द्वारा बेची गईं दोनों संपत्तियाँ आस-पास हैं और ओबेरॉय रियल्टी द्वारा डेवलप की गई स्काई सिटी में स्थित हैं। यह हाउसिंग प्रोजेक्ट 25 एकड़ में फैला हुआ है। यह रेडी-टू-मूव हाउसिंग प्रोजेक्ट है जिसमें 3BHK, 3BHK+स्टूडियो और डुप्लेक्स अपार्टमेंट उपलब्ध हैं।

    प्रॉपर्टी पर 90 से 99 % रिटर्न 

    स्क्वायर यार्ड्स द्वारा समीक्षा किए गए IGR दस्तावेज़ों के अनुसार, अक्षय कुमार द्वारा बेची गई पहली प्रॉपर्टी की कीमत 5.75 करोड़ रुपये है। इसका कारपेट एरिया 1,101 वर्ग फुट (लगभग 102 वर्ग मीटर) है और इसमें दो कार पार्किंग एरिया भी शामिल हैं। इस लेन-देन में 34.50 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क लगा। अक्षय कुमार ने यह संपत्ति 2017 में 3.02 करोड़ रुपये में खरीदी थी और तब से इसकी कीमत 90% बढ़ गई है।

    ये भी पढ़ें- Laughter chefs season 2 winner: एल्विश यादव-करण कुंद्रा को कितना देना होगा टैक्स, क्या कहता है नियम?

    वहीं, दूसरी हाउसिंग प्रॉपर्टी को अक्षय कुमार ने 1.35 करोड़ रुपये में बेचा। इसका कारपेट एरिया 252 वर्ग फुट (23.45 वर्ग मीटर) है। इस लेन-देन में 6.75 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क लगा। अक्षय कुमार ने यह संपत्ति 2017 में 67.90 लाख रुपये में खरीदी थी और तब से इसकी कीमत 99% बढ़ गई है।

    इसके अलावा, स्क्वायर यार्ड्स द्वारा आईजीआर प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के विश्लेषण से पता चला कि बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने मई 2024 में ओबेरॉय स्काई सिटी में कई संपत्तियां हासिल की हैं।