सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Note Ban और GST की अनिश्चितता के बाद भी साल 2017 में 29000 का स्तर छुएगा सेंसेक्स: BoFA-ML

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Sun, 15 Jan 2017 11:06 PM (IST)

    बोफा एम-एल (BoFA-ML) का मानना है कि साल 2016 के दौरान भारतीय शेयर बाजार नोटबंदी और जीएसटी की वजह से पैदा हुई अनिश्चितता के बाद भी साल 2017 में सकारात् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Note Ban और GST की अनिश्चितता के बाद भी साल 2017 में 29000 का स्तर छुएगा सेंसेक्स: BoFA-ML

    नई दिल्ली: केंद्र सरकार की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले और जीएसटी के समय पर लागू होने को लेकर जारी अनिश्चितता के बावजूद वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (BoFA-ML) ने साल 2017 के अंत के लिए बांबे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स का लक्ष्य 29000 तय किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कहना है BoFA-ML का:

    बोफा एम-एल (BoFA-ML) का मानना है कि साल 2016 के दौरान भारतीय शेयर बाजार नोटबंदी और जीएसटी की वजह से पैदा हुई अनिश्चितता के बाद भी साल 2017 में सकारात्मक रिटर्न देंगे। बोफा एमएल का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2017-18 में आय में 12 से 14 प्रतिशत (दो अंक की) वृद्धि दर्ज होगी। इसके अलावा 2018-19 में भी यह दहाई अंकों में रहेगी।

    इस रिपोर्ट में आगे कहा गया कि दिसंबर, 2017 में सेंसेक्स का लक्ष्य 29,000 है। हालांकि नकदी की कमी की वजह से पैदा हुई खराब स्थिति शहरी क्षेत्रों से खत्म हो चुकी है। लेकिन यह ग्रामीण क्षेत्रों से भी यह धीरे-धीरे हटेगी। कंपनी की तरफ से करीब 2000 लोगों पर कराए गए सर्वेक्षण में उपभोक्ता गतिविधियों में स्पष्ट सुधार का संकेत दिखाई देता है।

    रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि लोगों ने अपने विवेकाधीन खर्च को रोका हुआ है। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि आगामी छह महीनों में उनकी खपत-आय में इजाफा देखने को मिलेगा। करीब 33 प्रतिशत लोगों की खपत में शुरुआत में उल्लेखनीय गिरावट आई। वहीं 65 प्रतिशत की आमदनी में आई गिरावट की अब भरपाई हो चुकी है। जहां एक ओर 44 फीसदी ने कहा कि उनका उपभोग अब सामान्य हो चुका है, वहीं 56 फीसदी वित्तपोषण बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें