Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लग्जरी कार बाजार में उतरी बीएमडब्ल्यू जेड 4, जानिए इसकी कीमत

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    लग्जरी कार बाजार में बीएमडब्ल्यू ने मर्सिडीज और पोर्श को कड़ी टक्कर देने के लिए अपनी नई कार को भारत में पेश किया है। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी जेड-4 सिरीज के नये मॉडल की कार लांच की जिसकी कीमत 6

    नई दिल्ली। लग्जरी कार बाजार में बीएमडब्ल्यू ने मर्सिडीज और पोर्श को कड़ी टक्कर देने के लिए अपनी नई कार को भारत में पेश किया है। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी जेड-4 सिरीज के नये मॉडल की कार लांच की जिसकी कीमत 68.9 लाख रुपये है। ये कार मर्सिडीज की एसएलके और पोर्श की बॉक्सटर के मुकाबले भारतीय बाजार में उतारा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : ऑटो बाजार में नहीं दिखी त्योहारी रौनक

    टू सीटर स्पोर्ट्स कार की छत को खिसकाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें अपने पिछले मॉडल की अपेक्षा कई नई आधुनिक सुविधाएं शामिल की गई हैं। बीएमडब्ल्यू कारों की पहचान बन चुके किडनी ग्रिल को परंपरागत काले या क्रोम की बजाय सिल्वर में रंगा गया है जो कार को स्पोर्ट लुक प्रदान करता है।

    फॉक्सवैगन ने उतारी नई जेटा, जानें क्या है इसकी कीमत

    जनाब! कहीं हड़बड़ी में न हो जाए गड़बड़ी, कार खरीदें मगर ध्यान से

    बीएमडब्ल्यू की जेड-4 एसड्राइव 35-आई की कीमत 68.9 लाख रूपये रखी गई है जबकि स्पोर्टी लुक के साथ भव्य आंतरिक सज्जायुक्त कार की कीमत सभी भारतीय शोरूमों में 69.9 लाख रूपये रखी गई है। बीएमडब्ल्यू की इस नई कार के दोनों संस्करणों में टर्बोयुक्त पेट्रोल इंजन है जो 306 ब्रेक हॉर्सपॉवर उत्पादित करता है। कार के दोनों संस्करणों में स्वचालित सात गियर हैं। कार की इंजन क्षमता के अनुसार, यह 5.1 सेकेंड के भीतर शून्य से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड लेती है। इसमें चालकों को सुविधानुसार कंफर्ट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस, तीन मोड भी प्रदान किए गए हैं।