Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO लाने की तैयारी में जुटी ये बड़ी फार्मा कंपनी, सेबी के पास जमा किए दस्तावेज

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Mon, 05 Sep 2022 04:54 PM (IST)

    मुंबई की ब्लू जेट हेल्थकेयर एक स्पेशिलिटी फार्मास्यूटिकल और हेल्थकेयर इंग्रेडिएंट्स बनाने वाली कंपनी है। कंपनी के पास महाराष्ट्र के शहाद अंबरनाथ और महाड में तीन मैन्युफैक्चरिंग इकाइयां हैं। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए शेयर बाजार से 2100 करोड़ रुपये जुटाने की है।

    Hero Image
    Blue Jet Healthcare files draft papers with SEBI for 2100 crore IPO

    नई दिल्ली, एजेंसी। फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट्स बनाने वाली कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर (Blue Jet Healthcare) ने शेयर बाजार में अपना आईपीओ (IPO) लाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास शुरुआती ड्राफ्ट जमा करा दिए हैं। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए शेयर बाजार से 2,100 करोड़ रुपये जुटाने की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी की डीआरएचपी (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्ट्स) में बताया गया है कि कंपनी का आईपीओ, ऑफर फॉर सेल (Offer of Sale- OFS) होगा, जिसमें कंपनी के प्रवर्तक अक्षय बंसरीलाल अरोड़ा और शिवेन अक्षय अरोड़ा 2,16,83,178 इक्विटी शेयर बेचेंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ये आईपीओ 1800 करोड़ रुपये से लेकर 2,100 करोड़ रुपये तक के बीच हो सकता है।

    मुंबई की ब्लू जेट हेल्थकेयर एक स्पेशियलिटी फार्मास्यूटिकल और हेल्थकेयर इंग्रेडिएंट्स बनाने वाली कंपनी है। कंपनी को फार्मा सेक्टर में काम करने का पांच दशकों का अनुभव है। कंपनी ने इस दौरान करीब 100 प्रोडक्ट्स को विकसित किया है, जिसमें से वह 40 प्रोडक्ट्स की बिक्री भी करती है।

    कितनी है कंपनी की आय

    वित्तीय वर्ष 2022 के लिए कंपनी का राजस्व 37 प्रतिशत बढ़कर 683.47 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्तीय वर्ष 2021 में 498.93 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का लाभ 34 प्रतिशत बढ़कर 181.59 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 135.79 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2012 में कंपनी की 76 प्रतिशत आय यूरोप से मिली। इसके बाद भारत (17.14 प्रतिशत), अमेरिका (4.18 प्रतिशत) और कुछ अन्य देशों का स्थान रहा।

    कर्जमुक्त है ये कंपनी

    30 जून 2022 तक जारी नतीजों के मुताबिक कंपनी पर फिलहाल कोई भी कर्ज नहीं है। कंपनी के पास महाराष्ट्र के शहाद, अंबरनाथ और महाड में तीन विनिर्माण इकाइयां हैं। कंपनी ने कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को लीड मैनेजर बनाया है। कंपनी ने अपने शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने के प्रस्ताव दिया है।