सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लैकबेरी का नया स्मार्टफोन क्यू-10 भारत में लॉन्च

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    नई दिल्ली। ब्लैकबेरी ने अपना नया स्मार्टफोन क्यू-10 भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 44, ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। ब्लैकबेरी ने अपना नया स्मार्टफोन क्यू-10 भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 44,990 रुपये है, जो कि ब्लैकबेरी जेड-10 के मुकाबले 43,490 रुपये ज्यादा है। क्वेट्री कीपैड वाला क्यू-10 कंपनी के नए ऑपरेटिंग सिस्टम ब्लैकबेरी 10 पर चलता है। यह फोन शुक्रवार से देश के 20 शहरों में और 1000 रीटेल स्टोर्स में मिलने लगेगा। इससे पहले ब्लैकबेरी क्यू-10 के भारत में 6 जून को लॉन्च होने की खबर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यू-10 में 720X720 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 3.1 इंच की सुपर एमोलेड टच स्क्रीन है। स्क्रीन के नीचे, क्वट्री कीपैड है, जो अब तक ब्लैकबेरी की पहचान रहा है। इसमें 1.5 गीगाहर्टज का ड्यूल-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 2जी, 3जी, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, एनएफसी और माइक्रो यूएसबी 2.0 शामिल हैं। इसमें पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा और आगे की तरफ 2 मेगापिक्सल कैमरा है। बैटरी 2100एमएएच की है, जो 10 घंटे का टॉक टाइम देती है।

    सहोलिक और स्नैपडील जैसी कई वेबसाइट्स इसके लिए पहले से ही बुकिंग कर रही थीं। ब्लैकबेरी इससे पहले नए ओएस पर चलने वाला फुल टच स्क्रीन स्मार्टफोन जेड-10 भारत में 43,490 रुपये की कीमत पर लॉन्च कर चुकी है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें