Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 मई से ATM के इस्तेमाल पर होगा बड़ा बदलाव, इतने रुपये बढ़ जाएगी विड्रॉल लिमिट

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 03:16 PM (IST)

    ATM rule change 1st May 2025 1 मई से एटीएम यूजर्स को बड़ा झटका लगने वाला है। देश की केंद्रीय बैंक यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम विड्रॉल चार्ज की लिमिट बढ़ा दी थी। ये घोषणा 28 मार्च 2025 को की गई थी। जिसे अब 1 मई 2025 से लागू करने वाले हैं। गौरतलब है कि अभी मेट्रो सिटी में तीन ट्रांसजेक्शन तक मुफ्त है।

    Hero Image
    1 मई से ATM से कैश निकालने पर बढ़ेगा चार्ज

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अगले हफ्ते से एटीएम से कैश निकालना महंगा हो जाएगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसे लेकर 28 मार्च 2025 को घोषणा की थी। अभी तक एटीएम मशीन से कैश निकालने की लिमिट 21 रुपये प्रति ट्रांसजेक्शन रखी गई है। लेकिन बहुत जल्द ट्रांसजेक्शन पर लगने वाला चार्ज या शुल्क बढ़ जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने रुपये देना होगा अब चार्ज?

    आरबीआई द्वारा की गई घोषणा के अनुसार अब एटीएम से कैश निकालने पर ग्राहकों को 21 रुपये की जगह 23 रुपये चार्ज देना होगा। जिसका मतलब है कि आरबीआई ने विड्रॉल चार्ज 2 रुपये बढ़ा दिया गया है।

    हालांकि अभी मेट्रो सिटी जैसे मुंबई, कोलकाता, नई दिल्ली इत्यादि में तीन ट्रांसजेक्शन मुफ्त है। हालांकि इससे ज्यादा ट्रांसजेक्शन करने पर 21 रुपये चार्ज देना होता है। सरल शब्दों में कहा जाए तो एटीएम से तीन बार तक मुफ्त कैश निकाला जा सकता है। इससे ज्यादा बार निकालने पर चार्ज वसूला ज्यादा है।

    क्यों लगता है विड्रॉल चार्ज?

    अगर कोई ग्राहक एक्स नामक बैंक का ग्राहक है। लेकिन कैश निकालने के लिए अन्य किसी बैंक का उपयोग करता है। तो ऐसे दूसरा बैंक एक्स नामक बैंक से interchange fees वसूलता है। इसी फीस को एक्स नामक बैंक अपने ग्राहक से विड्रॉल चार्ज के नाम पर वसूलेगा।

    चार्ज या शुल्क से कैसे बचें?

    इस चार्ज या शुल्क से आसानी से बचा जा सकता है। अभी के समय में तीन बार तक एटीएम से कैश निकालना मुफ्त है। या इस पर जिरो या कोई चार्ज नहीं देना होता है। आप पहले ही ये तय कर ले कि इस महीने आपको कितने रुपये कैश की जरूरत पड़ सकती है। उसके अनुसार से ही एटीएम से एक या दो बार कैश निकाल लें।

    इसके साथ ही कई तरह के खर्चों या सामान खरीदने के लिए यूपीआई ऐप या एटीएम कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। आजकल हर छोटी-बड़ी दुकान पर यूपीआई पेमेंट स्वीकार की जाती है। 

    यह भी पढ़ें:- ATM Withdrawal Charges: आरबीआई ने दिया झटका, अब कैश निकालने पर देना होगा ज्यादा चार्ज