Share Market Listing: Airtel की इस कंपनी ने बाजार में ली शानदार एंटी, 32 फीसदी प्रीमियम के साथ हुए शेयर लिस्ट
Bharti Hexacom Listing Today आज शेयर बाजार में देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) की सहायक कंपनी भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) के शेयर आज मार्केट में लिस्ट हुए हैं। कंपनी के स्टॉक ने बाजार में शानदार एंट्री ली है। कंपनी के शेयक 32 फीसदी प्रीमियन के साथ लिस्ट हुई है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस 570 रुपये था।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Airtel Share: सोमवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। गिरावट भरे कारोबार में एयरटेल (Airtel) की सहायक कंपनी भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) ने बाजार में एंटी ली है।
Watch Live!
Listing Ceremony of Bharti Hexacom Limited from 9.00 AM onwards today at BSE.https://t.co/ADWfdtPIqh pic.twitter.com/wayxyDzy67
— BSE India (@BSEIndia) April 12, 2024
आज भारती हेक्साकॉम के शेयर 32 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई है। कंपनी के शेयर 755 रुपये पर लिस्ट हुआ है। जबकि कंपनी के आईपीओ का प्राइस 570 रुपये था।
बीएसई पर भारती हेक्साकॉम के शेयर 32.49 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 755.20 रुपये पर कारोबार शुरू किया। बाद में यह 44.68 फीसदी चढ़कर 824.70 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर, स्टॉक ने 32.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 755 रुपये पर अपनी शुरुआत की।
शेयर बाजार में एंट्री लेने के बाद कंपनी का बाजार मूल्यांकन 40,637.50 करोड़ रुपये रहा।
भारती हेक्साकॉम आईपीओ
भारती हेक्साकॉम की आईपीओ को 5 अप्रैल को 29.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। यह वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला आईपीओ था।
कंपनी की 4,275 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री हुई थी। कंपनी का आईपीओ 3-5 अप्रैल तक खुला था। कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए प्रति शेयर 542-570 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था।
कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से 7.5 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (ओएफएस) था। इसमें टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा 15 प्रतिशत हिस्सेदारी का संकेत दिया गया था, जिसमें कोई नया मुद्दा घटक नहीं था।
भारती हेक्साकॉम राजस्थान और पूर्वोत्तर में दूरसंचार सेवाएं प्रदान करता है। भारती ग्रुप का भारती इंफ्राटेल, जिसे अब इंडस टावर्स के नाम से जाना जाता है। इसका आईपीओ वर्ष 2012 में आया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।