अपने विजन और प्रयासों से BharatPe पिछले 5 सालों से छोटे व्यापारियों और दुकानदारों को बना रहा है सशक्त
BharatPe पिछले पांच सालों से ज्यादा समय से अपने विजन और मिशन के माध्यम से SME व्यापारियों और दुकानदारों को सशक्त बना रहा है। यह उन्हें बहुत ही आसान तरीके से लोन की सुविधा प्रदान करता है ताकि वो अपने बिजनेस को ऊंचाइयों पर ले जा सकें। BharatPe की स्थापना 2018 में ऑफलाइन रिटेलर स्टोर्स के लिए एक बड़े फिनटेक प्लेटफॉर्म के रूप में गई थी।
ब्रांड डेस्क, नई दिल्ली। हम सब हमेशा कुछ अपना करने का सपना देखते हैं और चाहते हैं कि छोटा ही सही लेकिन अपना काम शुरू करें, उससे पैसे कमाएं और अपना नाम बनाए। भारत में आज भी करोड़ों की संख्या में लोग अपना बिजनेस करके भरण-पोषण करते हैं, साथ ही साथ लोगों को रोजगार भी देते हैं। ये लोग दुकानदार हैं या उभरते हुए व्यापारी हैं। हालांकि, इन व्यापारियों के बड़े सपने और आकांक्षाएं हैं, लेकिन इनके लिए बिजनेस को खड़ा करना या उसे विस्तार देना चुनौतीपूर्ण रहा है, जब बात फंड जुटाने या लोन की हो।
अक्सर यह देखा गया है कि बैंक खाता होने के बावजूद बहुत से छोटे और उभरते हुए व्यापारियों को लोन नहीं मिल पाता है, भले ही उनके पास बैंक खाता ही क्यों ना हो। यहां भारत की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनियों में से एक BharatPe की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है, जो ऐसे ही उभरते व्यापारियों के सपनों को पूरा करने के लिए बना है।
अपने विजन और मिशन से SME व्यापारियों को बना रहा है सशक्त
BharatPe पिछले पांच सालों से ज्यादा समय से अपने विजन और मिशन के माध्यम से SME व्यापारियों और दुकानदारों को सशक्त बना रहा है। यह उन्हें बहुत ही आसान तरीके से लोन की सुविधा प्रदान करता है, ताकि वो अपने बिजनेस को ऊंचाइयों पर ले जा सकें। BharatPe की स्थापना 2018 में ऑफलाइन रिटेलर स्टोर्स के लिए एक बड़े फिनटेक प्लेटफॉर्म के रूप में गई थी। यह व्यपारियों को पेमेंट और NBFCs द्वारा बिजनेस लोन दिलाने सहित सरल, उपयोग में आसान और सुरक्षित फिनटेक प्रोडक्ट की सुविधा प्रदान करता है। कंपनी के पास देश के 450 से अधिक शहरों में 1.3 करोड़ से ज्यादा व्यापारियों का व्यापक नेटवर्क है। कंपनी UPI ऑफलाइन लेनदेन में अग्रणी है, जो प्रति माह 37 करोड़ UPI लेनदेन को प्रोसेस करती है। बात करें सालाना ट्रांसफर किए जाने वाले अमाउंट की तो इस प्लेटफॉर्म पर लगभग 1.7 लाख करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन किया गया है।
POS के जरिए सीधे डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पेमेंट
2018 में BharatPe ने भारत का पहला UPI इंटरऑपरेबल QR कोड पेमेंट एक्सेप्टेंस सर्विस लॉन्च किया। इसके बाद 2020 में कोविड के बाद, BharatPe ने कार्ड एक्सेप्टेंस टर्मिनल - BharatPe Swipe भी लॉन्च किया। यह भारत की पहली जीरो 0% शुल्क कार्ड मशीन है। यह अनेक प्रकार के कार्ड पेमेंट और QR लेनदेन रसीद प्रिंट स्वीकार करती है, वो भी बेहद कम फीस के साथ।
साथ ही अपनी POS सर्विस को और भी बेहतर करने के लिए BharatPe ने हाल ही में BharatPe Swipe Android लॉन्च किया है। इस डिवाइस में डिजिटल पेमेंट के कई विकल्प जैसे UPI, डेबिट व क्रेडिट कार्ड, QR कोड आदि के द्वारा पेमेंट की जा सकेगी। Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाला यह डिवाइस 5.5” HD टच स्क्रीन, अच्छा बैट्री बैकअप, फास्ट चार्जिंग, और 4G व वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ आता है, जिसे व्यापारी अपग्रेड कर सकते हैं।
बता दें कि BharatPe SME के लिए RBI द्वारा मान्यता प्राप्त NBFC (Non Banking Financial Company) के साथ लोन की सुविधा प्रदान करता है, जिसके जरिए ये 10 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन 15 महीने की अवधि तक के लिए प्राप्त कर सकते हैं। अभी तक 12,400 करोड़ रुपये से ज्यादा के लोन दिए जा चुके हैं। लोन आवेदन करने के लिए BharatPe की 100% डिजिटल प्रक्रिया है। व्यापारी कम से कम पेपरवर्क के साथ लोन प्राप्त कर सकते हैं। तो अगर आप सैलून या फिर किराने या कपड़े की एक और दुकान खोलना चाहते हैं या अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप BharatPe से जुड़िए और अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए इसकी सभी सुविधाओं का लाभ उठाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।