BharatPe ने Payback India का किया अधिग्रहण, जानिए इस डील से जुड़ी खास बातें
Bharatpe-Payback India Deal मर्चेंट पेमेंट और लेंडिंग सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी भारतपे (BharatPe) ने American Express एवं ICICI Investments Strategic Fund से Payback India का अधिग्रहण किया है। BharatPe ने गुरुवार को इश बात की जानकारी दी।

नई दिल्ली, पीटीआइ। मर्चेंट पेमेंट और लेंडिंग सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी BharatPe ने American Express एवं ICICI Investments Strategic Fund से Payback India का अधिग्रहण किया है। BharatPe ने गुरुवार को इश बात की जानकारी दी। हालांकि, कंपनी ने इस लेनदेन से जुड़े वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया है। एक बयान में कहा गया है कि 'यह भारत BharatPe द्वारा किया गया पहला अधिग्रहण है और इस ट्रांजैक्शन के साथ Payback India, BharatPe की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई बन जाएगी।'
Payback India की शुरुआत 2010 में हुई थी। यह एक मल्टी-ब्रांड लॉयलिटी प्रोग्राम है। देश में इसके 10 करोड़ से ज्यादा सदस्य हैं। इसके पास 100 से ज्यादा ऑफलाइन और ऑनलाइन पार्टनर्स का नेटवर्क है। यह अपने ग्राहकों को पार्टनर मर्चेंट के आउटलेट से होने वाले हर ट्रांजैक्शन पर प्वाइंट्स अर्जित करने और रिडीम करने की सुविधा देता है।
BharatPe को विस्तार में मिलेगी बड़ी मदद
इस बयान में कहा गया है कि Payback India का अधिग्रहण 2023 तक दो करोड़ से ज्यादा स्मॉल मर्चेंट्स का एक ठोस और इंगेज्ड नेटवर्क तैयार करने की BharatPe की रणनीति के अनुरूप है। इस बयान में कहा गया है कि Payback India के साथ BharatPe मर्चेंट पार्टनर्स के लिए अपने वैल्यू प्रपोजिशन में इजाफा कर पाएगा।
अधिग्रहण के बाद क्या होगा
इस ट्रांजैक्शन के बाद Payback India के सारे कर्मचारी BharatPe group के हिस्सा हो जाएंगे। Bharat Pe के ग्रुप प्रेसिडेंट्स सुहैल समीर और गौतम कौशिक एवं जनरल काउंसेल सुमित सिंह Payback India के निदेशक मंडल में शामिल हो गए हैं। BharatPe के 60 लाख से ज्यादा मर्चेंट के लॉयलिटी कार्यक्रम पर काम करने के लिए Payback India के शीर्ष नेतृत्व का विस्तार किया जाएगा। Payback India के एमडी प्रमोद महंता और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफर रिजिश राघवन की टीम Payback India के नए वर्जन के विकास के लिए गौतम कौशिक के साथ मिलकर काम करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।