सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत गैस का बीपीसीएल के साथ होगा विलय, मिली मंजूरी

    By NiteshEdited By:
    Updated: Tue, 23 Mar 2021 08:24 AM (IST)

    मालूम हो कि बीजीआरएल सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम बीपीसीएल की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली सुब्सिडियरी है। उसका मुख्य व्यवसाय गैस की प्राप्ति और उसकी खु ...और पढ़ें

    Hero Image
    बीजीआरएल सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम बीपीसीएल की 100 प्रतिशत

    नई दिल्ली, पीटीआइ। भारत पेट्रोलियम कापोर्रेशन लिमिटेड (BPCL) का भारत गैस के साथ विलय होगा। BPCL के निदेशक मंडल ने कंपनी की सुब्सिडियरी भारत गैस रिसोर्सिज लिमिटेड (बीजीआरएल) का बीपीसीएल के साथ विलय को मंजूरी दे दी। बीपीसीएल ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा, कंपनी के निदेशक मंडल ने 22 मार्च 2021 को हुई बैठक में भारत गैस रिसोर्सिज लिमिटेड का कंपनी (बीपीसीएल) में विलय योजना को मंजूरी दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के साथ इस विलय से बीपीसीएल अपने कंपनी ढांचे को बेहतर बनाएगी और बीपीसीएल में बीजीआरएल की संपत्ति और देनदारियों को एकीकृत करेगी। यह प्रबंधन की निगरानी में सुधार करेगा और परिचालन क्षमता, लागत बचत और प्रशासनिक जिम्मेदारियों में कमी लाएगा।

    मालूम हो कि बीजीआरएल सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम बीपीसीएल की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली सुब्सिडियरी है। उसका मुख्य व्यवसाय गैस की प्राप्ति और उसकी खुदरा बिक्री करना है। 

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें