डबल हुई कमाई लेकिन गिर गया मुनाफा, फिर भी डिविडेंड देगी ये सरकारी कंपनी, जारी किए Q4 रिजल्ट
Bharat Dynamics quarterly Update भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) का मुनाफा चौथी तिमाही में सालाना आधार पर गिर गया है. इसके अलावा इस तिमाही में कंपनी के स्टैंडअलोन EBITDA में भी गिरावट देखने को मिली. हालांकि कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू Q4FY25 में दोगुना से ज्यादा बढ़कर ₹1776.98 करोड़ हो गया है.

नई दिल्ली. देश में डिफेंस सेक्टर की अहम कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) का मुनाफा चौथी तिमाही में सालाना आधार पर गिर गया है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना बताया कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में उसका स्टैंडलोन नेट प्रॉफिट 5.54 प्रतिशत घटकर 272.77 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 288.78 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. हालांकि, कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू Q4FY25 में दोगुना से ज्यादा बढ़कर ₹1,776.98 करोड़ हो गया, जो Q4FY24 में ₹854.12 करोड़ था. इसके अलावा, इस तिमाही में कंपनी के स्टैंडअलोन EBITDA में भी गिरावट देखने को मिली, जो ₹398.54 करोड़ रहा, और पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के ₹404.90 करोड़ के मुकाबले 1.57 प्रतिशत कम है.
कंपनी देगी फाइनल डिविडेंड
मुनाफे गिरने के बावजूद कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹0.65 का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जिसकी मंजूरी एजीएम में शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन रहेगी. कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी देते हुए कहा, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के लिए ₹0.65 प्रति शेयर (₹5 प्रत्येक का अंकित मूल्य) पर फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है. यह डिविडेंड, कंपनी की एजीएम में शेयरधारकों द्वारा अनुमोदन के बाद 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा."
बढ़त के साथ बंद हुए शेयर
बीडीएल ने बाजार बंद होने के बाद अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए. आज के कारोबारी सत्र में भारत डायनामिक्स के शेयर ढाई फीसदी की मजबूती के साथ 1960 रुपये के स्तर पर बंद हुए. खास बात है कि पिछले एक महीने में बीडीएल के शेयरों ने 32 फीसदी तक का रिटर्न दे दिया है, जबकि 6 महीने में यह शेयर 75 प्रतिशत तक चढ़ चुका है.
इसके अलावा, स्टॉक एक्सचेंज ने एक मीडिया रिपोर्ट के बारे में भारत डायनेमिक्स से जवाब मांगा, जिसमें दावा किया गया था कि सरकार, कंपनी से इनवर मिसाइलों की खरीद के लिए 2,000-3,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर तैयार कर रही है. हालांकि, भारत डायनेमिक्स ने एक्सचेंज को इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।