सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ 3000 रुपए महीने जमा कर रिटायरमेंट पर पा सकते हैं 5.72 करोड़, वो भी टैक्स फ्री; देखें कौन सी है स्कीम?

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 12:10 PM (IST)

    इस महंगाई के जमाने में रिटायरमेंट की प्लानिंग पहले से की जाए तो भविष्य में कोई परेशानी नहीं होती। आज हम आपके लिए ऐसी स्कीम लेकर आए है जिसमें आप हर मही ...और पढ़ें

    Hero Image
    पॉलिसी बाजार रिटायरमेंट प्लान हर महीने ₹3000 निवेश करें और रिटायरमेंट पर पाएं ₹5.72 करोड़

    नई दिल्ली। रिटायरमेंट प्लानिंग आज के समय में काफी जरूरी है। ये इसलिए आवश्यक है, ताकि हमें भविष्य में आर्थिक रूप से किसी भी पर भी निर्भर ना होना पड़े। आज हम ऐसी स्कीम लेकर आए हैं, जिसमें निवेश कर आप रिटायरमेंट में करोड़पति बन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम बात कर रहे हैं टाटा AIA life Insurance के रिटायरमेंट प्लान की। इस स्कीम के तहत करोड़पति बनने के लिए हर महीने आपको बस 3000 रुपये निवेश करने हैं। ये पैसे आपको 20 साल तक निवेश करने हैं। इसके साथ ही रिटायरमेंट अमाउंट आप 30 साल बाद ही निकाल सकते हैं।

    कितने मिलेंगे रिटायरमेंट पर पैसे ?

    पॉलिसी बाजार की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार इस स्कीम से आपको कुल 5.72 करोड़ रुपये मिलते हैं। इनमें से 3.43 करोड़ रुपये आपको 60 साल होते ही यानी रिटायरमेंट पर मिल जाएंगे। इसमें खास बात ये हैं कि ये पूरी तरह से टैक्स फ्री रहेगा।

    अगर आपके मन में भी सवाल उठ रहा है कि महज 3000 रुपये निवेश कर इतना बड़ा अमाउंट कैसे मिल रहा है। बता दें कि ये रिटायरमेंट प्लान शेयर बाजार से लिंक है। इसका मतलब है कि इसमें निवेशकों को गारंटीड रिटर्न नहीं मिलता है।

    इस स्कीम ने बीते 10 सालों में 22.3 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्कीम के तहत आपका पैसा निफ्टी 200 के टॉप 30 स्टॉक में लगाया जाता है।

    क्या-क्या मिलेंगे फायदे?

    इस स्कीम के तहत आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं।

    • 5 साल पूरा होने के बाद आप इस स्कीम से जमा पैसे का अधिकतम 25 फीसदी निकाल सकते हैं। वहीं न्यूनतम 6000 रुपये की निकासी की जा सकती है।
    • इसके साथ ही प्लान मैच्योर होने से पहले केवल 3 बार तक ही निकासी की जा सकती है।
    • इसके अलावा सेक्शन 80सीसीसी और 10(10A) के तहत आप इस स्कीम के जरिए 44.1 लाख रुपये तक बचा सकते हैं।

    Disclaimer: आर्टिकल सिर्फ सूचना के उद्देश्य से बनाया गया है। इसमें किसी भी तरह की निवेश की सलाह नहीं दी गई है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें