IPO news: आज खुलेगा Belrise और Dar Credit का आईपीओ, कितना है GMP; निवेश करें या नहीं?
IPO news आज यानी 21 मई को दो नए आईपीओ खुल रहे हैं। Belrise Industries और Dar Credit के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 21 मई से शुरू होने वाला है। निवेशक इसमें सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक निवेश कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि Belrise और Dar Credit में किसके आईपीओ में ज्यादा फायदा होगा। इसके साथ ही न्यूनतम निवेश कितना करना होगा।

नई दिल्ली। 21 मई बुधवार को Belrise और Dar Credit ये दोनों ही कंपनी अपना आईपीओ (IPO news) शुरू करने जा रही है। Belrise Industries Mainboard कैटेगरी में आता है। वही Dar Credit को एसएमई कैटेगरी में रखा गया है। इसलिए इन दोनों ही कंपनी का न्यूनतम निवेश भी अलग-अलग है।
सबसे पहले जानते हैं कि Belrise और Dar Credit में से किसके आईपीओ में निवेशकों को ज्यादा मुनाफा मिल सकता है। उसी आईपीओ में ज्यादा लाभ मिलेगा, जिसका जीएमपी ज्यादा हो। क्योंकि जीएमपी के जरिए हम पता लगा सकते हैं, कि आईपीओ कितने रुपये में लिस्ट होगा। वहीं उसके इश्यू प्राइस और लिस्ट प्राइस में क्या अंतर होगा।
कितना है IPO GMP?
सुबह 8.43 बजे Belrise आईपीओ का जीएमपी (Belrise IPO GMP) 15 रुपये चल रहा है। इसमें निवेशकों को 16.67 फीसदी का मुनाफा हो सकता है। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड ( 85 रुपये से लेकर 90 रुपये तक रखा है। इसका इश्यू प्राइस 90 रुपये हो सकता है।
इसके अलावा Dar Credit आईपीओ के जीएमपी (Dar Credit and Capital IPO GMP) की बात करें तो ये अभी सुबह 14 रुपये चल रहा है। निवेशकों को इससे 23.33 फीसदी का मुनाफा मिल सकता है। इसका लिस्ट प्राइस 74 रुपये प्रति शेयर हो सकता है। अगर कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड (Dar Credit and Capital Price Band) 57 रुपये से 60 रुपये तक तय किया गया है। इसका इश्यू प्राइस 60 रुपये हो सकता है।
कितना करना होगा निवेश?
Belrise आईपीओ का लॉट साइज 166 इक्विटी शेयर्स (Belrise IPO Lot Size) का रखा गया है। जिसका अर्थ हुआ कि निवेशकों को इसे लेने के लिए 14,940 रुपये देने होंगे। ये एक Mainboard आईपीओ है, इसलिए इसमें कम जोखिम है।
Dar Credit ने अपने आईपीओ का लॉट साइज 2000 इक्विटी शेयर्स (Dar Credit and Capital IPO lot Size) का रखा गया है। जिसका अर्थ हुआ कि निवेशकों को इसे खरीदने के लिए 1,20,000 रुपये निवेश करने होंगे। ये एक एसएमई कैटेगरी का आईपीओ है, इसलिए निवेश करने से पहले सावधानी बरतें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।