10 साल में बन जाएंगे करोड़पति, SIP में कितना करना होगा निवेश; देखें कैलकुलेशन
SIP Calculation म्यूचुअल फंड एसआईपी आज निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है। इसमें अनुमानित 12 से 14 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता है। हालांकि ये रिटर्न शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। आज हम जानेंगे कि अगर आपको एक करोड़ रुपये का फंड तैयार करना है तो 10 सालों में एसआईपी में कितना निवेश करना होगा।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड एसआईपी निवेशकों के बीच काफी फेमस है। इसकी वजह है कि आपको इसमें अच्छा खासा रिटर्न मिल जाता है। हालांकि इसमें मिलने वाला रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।
म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश कर आप आसानी से 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। एसआईपी, म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे आसान तरीका है। इसके जरिए आप किस्तों मं पैसा निवेश कर सकते हैं। वहीं जब चाहे, इसे रोक (pause) भी जा सकता है। ये विकल्प आप तब चुन सकते हैं, जब आपको कोई इमरजेंसी हो और आप बचत के लिए पैसे ना बचा पा रहें हो।
1 करोड़ फंड बनाने के लिए इतना करें निवेश
एसआईपी म्यूचुअल फंड के जरिए 12 से 16 फीसदी तक अनुमानित रिटर्न ले सकते हैं। ये रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। इसके साथ ही इस बात पर भी की आप कौन-सा म्यूचुअल फंड चुन रहे हैं।
12 फीसदी रिटर्न- अगर 12 फीसदी अनुमानित रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेट किया जाए, तो आपको हर महीने 45 हजार रुपये निवेश करने होंगे। तब जाकर ये 10 साल बाद 1 करोड़ रुपये बन जाएंगे। हालांकि बाजार के उतार-चढ़ाव का ध्यान रखना होगा। इसके साथ ही ये भी ध्यान रखें कि कुल फंड में से कुछ फीसदी टैक्स के रूप में भी काटा जाएगा।
15 फीसदी रिटर्न- अगर म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश कर सलाना 15 फीसदी रिटर्न मिलता है। तो आपको हर महीने 39 हजार रुपये निवेश करने होंगे। जिसके बाद आपको 10 साल एक करोड़ रुपये का फंड मिल जाएगा। टैक्स और बाजार के उतार-चढ़ाव के अलावा इसमें कुछ चार्जिस भी लिए जाते हैं।
क्या एसआईपी में निवेश करना सही है?
विशेषज्ञों की माने तो आपका पोर्टफोलियो हमेशा डायवर्सिफाई होना चाहिए। जिसका मतलब है कि हमेशा अपने फोलियो में सुरक्षित और असुरक्षित दोनों ही प्लेटफॉर्म का चयन करें। इससे एक बैलेंस बना रहता है। सुरक्षित निवेश में आप पोस्ट ऑफिस स्कीम, सरकारी स्कीम, एफडी इत्यादि विकल्प चुन सकते हैं।
अगर आप रिस्क और कम करना चाहते हैं, तो डेब्ट म्यूचुअल फंड या हाइब्रिड म्यूचुअल फंड का विकल्प भी सही रहेगा।
एसआईपी क्या है?
एसआईपी को सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) भी कहा जाता है। एसआईपी के जरिए आप आसानी से म्यूचुअल फंड में किस्तों में पैसा निवेश कर सकते हैं। इसके साथ ही एसआईपी के जरिए निवेश की रकम और तारीख दोनों ही तय कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।