सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barbeque Nation IPO: आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला बार्बीक्यू नेशन आईपीओ, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट

    By NiteshEdited By:
    Updated: Wed, 24 Mar 2021 11:12 AM (IST)

    Barbeque Nation IPO news आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। रेस्टोरेंट चेन बार्बीक्यू नेशन (Barbeque Nation) का आईपीओ (IPO) आज यानी 24 मा ...और पढ़ें

    Hero Image
    बार्बीक्यू नेशन की स्थापना साल 2006 में हुई थी

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। रेस्टोरेंट चेन बार्बीक्यू नेशन (Barbeque Nation) का आईपीओ (IPO) आज यानी 24 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस आईपीओ को 26 मार्च तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। आईपीओ में कंपनी 180 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी करेगी। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 498-500 रुपए रखा गया है। वहीं, 54,57,470 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बिक्री के लिए रखे जाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barbeque Nation के इस आईपीओ में एक लॉट 30 शेयरों का है। इसका मतलब निवेशकों को न्यूनतम 30 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। लॉअर प्राइज बैंड के हिसाब से आईपीओ में न्यूनतम 14,940 रुपये निवेश किये जा सकते हैं। मालूम हो कि इस कंपनी में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की कंपनी एल्केम कैपिटल और निजी इक्विटी फर्म सीएक्स पार्टनर्स ने भी निवेश किया है। इस आईपीओ में 75 फीसद हिस्सा क्वालीफायड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित है। 

    बता दें कि कंपनी पहले ही Xponentia Capital और Jubilant Foodworks से आईपीओ प्लेसमेंट के माध्यम से 150 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।

    इस इश्यू के तहत बार्बीक्यू नेशन के प्रमोटर सादिया धनानी, सानया धनानी, सायाजी हाउसकीपिंग सर्विस, अजहर धनानी, तमारा, आजव इनवेस्टमेंट ट्रस्ट और मेनू प्राइवेट लिमिटेड ऑफर फॉर सेल में अपने शेयरों की बिक्री करेंगे। इसके बाद खुदरा निवेशकों के लिए 10 फीसद और बचे हुए 15 फीसद हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रखा गया है। पात्र कर्मचारियों के लिए 2 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर आरक्षित हैं। 

    बार्बीक्यू नेशन के बारे में

    बार्बीक्यू नेशन की स्थापना साल 2006 में हुई थी। कंपनी ने अपना पहला रेस्त्रां साल 2008 में खोला था। मौजूदा समय में कंपनी भारत में 138, मलेशिया में एक, यूएई में 5 और ओमान में एक आउलेट का संचालन करती है। वित्त वर्ष 2020 में कंपनी का कुल परिचालन राजस्व 850.8 करोड़ रुपये का था। 

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें