सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barbeque Nation IPO: आज हो सकता है शेयरों का आवंटन, ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस, जानिए लिस्टिंग की तारीख

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 31 Mar 2021 04:10 PM (IST)

    Barbeque Nation के हिट साबित हुए इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के शेयरों का आवंटन आज पूरा हो सकता है। इस डाइनिंग रेस्टोरेंट चेन का IPO 24 मार्च को सब्सक्रि ...और पढ़ें

    Hero Image
    इस आईपीओ को छह गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। (PC: Flickr)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Barbeque Nation के हिट साबित हुए इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के शेयरों का आवंटन आज पूरा हो सकता है। इस डाइनिंग रेस्टोरेंट चेन का IPO 24 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसे सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 26 मार्च थी। इस आईपीओ को छह गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। अगर आपने भी इस आईपीओ को सब्सक्राइब किया है तो आप बेसब्री से इन शेयरों के आवंटन का इंतजार कर रहे होंगे। विभिन्न ब्रोकरेज कंपनियों के मुताबिक इस आईपीओ के तहत शेयरों के आवंटन का काम आज पूरा हो सकता है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप इस IPO के अलॉटमेंट की स्थिति देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप दो तरीके अपना सकते हैंः

    1. इस इश्यू के रजिस्ट्रार Linkintime के जरिए

    • सबसे पहले Linkintime की वेबसाइट को खोलिए। 
    • यहां लेफ्ट साइड में आपको 'Public Issues' का लिंक मिलेगा।
    • इस लिंक को क्लिक करिए।
    • आपके सामने एक नया लिंक खुलकर आएगा। 
    • यहां कंपनी का नाम चुनने को आएगा। ड्रॉप डाउन लिस्ट से "Barbeque Nation Hospitality" को चुनिए। इसमें यह ध्यान रखने वाली बात है कि शेयरों का आवंटन होने के बाद ही कंपनी का नाम ड्रॉप डाउन लिस्ट में दिखेगा।
    • इसके बाद पैन/ एप्लीकेशन नंबर/ डीपी या क्लाइंट आईडी/ अकाउंट नंबर या IFSC में से किसी एक विकल्प को चुनिए।
    • अब आपने जिस विकल्प को चुना है, वह नंबर डालिए और सबमिट कर दीजिए। 
    • इसके बाद आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि Barbeque Nation के शेयर आपको आवंटित हुए हैं या नहीं। अगर आपको शेयर आवंटित होते हैं तो अगले दो-तीन बिजनेस डेज में आपके डिमैट अकाउंट में कंपनी के शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। अगर कंपनी के शेयर आपको आवंटित नहीं होते हैं तो यूपीआई में जो राशि ब्लॉक थी, वह अनब्लॉक हो जाएगी।  

    2. BSE के जरिए

    • सबसे पहले अपने ब्राउजर में https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx को खोलिए। 
    • यहां ड्रॉपडाउन लिस्ट से 'Equity' को सेलेक्ट कीजिए। 
    • इसके बाद इश्यू नेम में "Barbeque Nation Hospitality" के विकल्प को चुनिए। 
    • अब अपना Application Number प्रविष्ट कीजिए और पैन कार्ड नंबर डालिए।
    • अब ''Search'' बटन पर क्लिक कीजिए। 
    • इस तरह आपको आवंटन की स्थिति की जानकारी मिल जाएगी।  

    कंपनी इस इश्यू से प्राप्त धनराशि का इस्तेमाल बिजनेस के विस्तार, नए रेस्टोरेंट खोलेने, सभी तरह के कर्जों के प्री-पेमेंट या रिपेमेंट और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए करेगी। 

    जानिए लिस्टिंग की तारीख

    ब्रोकरेज कंपनियों के मुताबिक कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग शेयर बाजारों में यानी स्टॉक एक्सचेंज पर सात अप्रैल को हो सकती है। 

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें