100 और 150 रुपये वाले दो बड़े सरकारी बैंकों के शेयरों में अच्छी तेजी, लगातार एक महीने से बढ़ रहा भाव
Banking Stocks Up पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में पिछले महीने से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। खास बात है कि मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से ये दोनों बैंक देश के तीसरे और चौथे नंबर के सरकारी बैंक हैं। आइये आपको बताते हैं इन बैंकों में तेजी क्यों देखी जा रही है।

नई दिल्ली. सरकारी बैंकों के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। खासकर, 2 पीएसयू बैंक के स्टॉक अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। ये दोनों बैंक देश के तीसरे और चौथे नंबर के सबसे बड़े सरकारी बैंक हैं। हम बात कर रहे हैं पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों की, जिनमें पिछले कुछ दिनों से लगातार अच्छी तेजी देखी जा रही है।
टेक्निकल चार्ट पर पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में प्राइस ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है, और यह अच्छे स्तर पर कामकाज कर रहे हैं। आइये आपको बताते हैं इन बैंकों में तेजी क्यों देखी जा रही है।
क्यों भागे जा रहे सरकारी बैंक के शेयर
दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समेत अन्य सरकारी बैंकों में तेजी की एक वजह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की होने वाली एमपीसी बैठक है, जिसमें रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती की घोषणा कर सकता है। इसके अलावा, बेहतर जीडीपी आंकड़ों के चलते मजबूत लोन डिमांड की उम्मीदों से शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
9 मई से शुरू हुई यूनियन बैंक शेयर में तेजी
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में पिछले एक महीने से तेजी का सिलसिला जारी है। 9 मई को इस बैंक स्टॉक में 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया था और उस वक्त शेयर का प्राइस 115 रुपये था और अब कीमत 154 रुपये है। इस अवधि में इस बैंक शेयर ने 22 फीसदी से ज्यादा का उछाल दिखाया है।
90 से 108 पहुंचा PNB के शेयरों का भाव
वहीं, पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में भी तेजी की कहानी कुछ ऐसी ही है। पीएनबी के शेयरों में भी 9 मई से तेजी का सिलसिला शुरू हुआ था, उस समय एक स्टॉक की कीमत 90 रुपये थी और अब भाव 108.50 रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।