Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lending Rate : इस सरकारी बैंक से अब महंगा पड़ेगा कर्ज लेना, लेंडिंग रेट 10 बेसिक प्वाइंट बढ़ाया

    अब सरकार के स्वामित्व वाले बैंक ऑफ इंडिया (BoI) से कर्ज लेना महंगा हो जाएगा। बैंक ने अपने लेंडिंग रेट को 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है। इससे बैंक ऑफ इंडिया से रिटेल समेत सभी लोन लेना महंगा हो जाएगा। आइए जानते हैं कि बैंक ऑफ इंडिया ने RBI के मौद्रिक नीति एलान से ठीक पहले कर्ज महंगा क्यों किया?

    By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Sun, 31 Mar 2024 01:41 PM (IST)
    Hero Image
    नया लेंडिंग रेट नए वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल से प्रभावी हो जाएगा।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अब सरकार के मालिकाना हक वाले बैंक ऑफ इंडिया (BoI) से कर्ज लेना महंगा हो जाएगा। बैंक ने अपने लेंडिंग रेट यानी कर्ज देने वाली ब्याज दर में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। इससे बैंक ऑफ इंडिया से रिटेल समेत सभी लोन लेना महंगा हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौद्रिक नीति एलान से पहले बढ़ाया लेंडिंग रेट

    सरकारी बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि नया रेट नए वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल से प्रभावी हो जाएगा। बैंक ऑफ इंडिया ने लेंडिंग रेट में इजाफा रिजर्व बैंक (RBI) के मौद्रिक नीति (Monetary Policy) एलान से ठीक पहले किया है, जो 5 अप्रैल को होने वाली है।

    कितना बढ़ा है BoI का लेंडिंग रेट

    बैंक ऑफ इंडिया ने मार्क-अप को 2.75 प्रतिशत के मौजूदा स्तर से 10 बेसिक प्वाइंट बढ़ाकर 2.85 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, 6.5 प्रतिशत की मौजूदा रेपो रेट के साथ रेपो-बेस्ड लेंडिंग रेट (RBLR) 9.35 प्रतिशत होगी।

    सोलर पैनल पर BoI का किफायती कर्ज

    पिछले दिनों बैंक ऑफ इंडिया ने रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए 7 फीसदी की सस्ती ब्याज दर पर कर्ज देने का एलान किया था। इस लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस (Loan Processing Fees) भी नहीं ली जाएगी।

    बैंक घर पर सोलर पैनल लगवाने के लिए 95 फीसदी तक का कर्ज दे रहा। इन पैसों को चुकाने के लिए ग्राहकों को कुल 120 दिन की मोहलत मिलती है।

    इंडियन बैंक भी BoI के नक्शेकदम पर

    एक अन्य पब्लिक सेक्टर के लेंडर इंडियन बैंक ने भी लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी का एलान किया है। इंडियन बैंक बेस रेट और बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट से जुड़ी उधार दर में 5 बेसिक प्वाइंट की वृद्धि की है। इसकी नई दरें 3 अप्रैल से प्रभावी होंगी।

    यह भी पढ़ें : अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती को लेकर जल्दबाजी नहीं, केंद्रीय बैंक ने कहा- इससे महंगाई बढ़ने का खतरा