Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI Report: उद्योगों को बैंक कर्ज मार्च में 8.5 प्रतिशत बढ़ा, पर्सनल लोन वृद्धि में आई कमी

    आरबीआई ने बैंक ऋण संबंधी आंकड़े जारी किये। इन आंकड़ों में बताया उद्योग जगत को बैंक से मिलने वाले कर्ज में मार्च महीने में सालाना आधार पर 8.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि व्यक्तिगत ऋण खंड में नरमी देखी गई। एक साल पहले मार्च 2023 में उद्योग और व्यक्तिगत ऋण खंड में ऋण वृद्धि क्रमश 5.6 प्रतिशत और 21 प्रतिशत रही थी।

    By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Wed, 01 May 2024 09:59 AM (IST)
    Hero Image
    RBI Report: उद्योगों को बैंक कर्ज मार्च में 8.5 प्रतिशत बढ़ा

    पीटीआई, नई दिल्ली। उद्योग जगत को बैंक से मिलने वाले कर्ज में मार्च महीने में सालाना आधार पर 8.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि व्यक्तिगत ऋण खंड में नरमी देखी गई। एक साल पहले मार्च, 2023 में उद्योग और व्यक्तिगत ऋण खंड में ऋण वृद्धि क्रमश: 5.6 प्रतिशत और 21 प्रतिशत रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरबीआई ने बैंक ऋण संबंधी आंकड़े जारी करते हुए कहा, कि प्रमुख उद्योगों में रसायन और रासायनिक उत्पादों खाद्य प्रसंस्करण और बुनियादी ढांचे के लिए ऋण में वृद्धि मार्च, 2024 में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में बढ़ गई जबकि बुनियादी धातु और धातु उत्पाद खंड में नरमी आई।

    इन आंकड़ों के मुताबिक, कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए ऋण वृद्धि पिछले महीने 20.1 प्रतिशत रही जबकि सालभर पहले यह दर 15.4 प्रतिशत थी। हालांकि वाहन ऋण और अन्य व्यक्तिगत ऋणों में धीमी वृद्धि होने से मार्च, 2024 में व्यक्तिगत ऋण की वृद्धि घटकर 17.7 प्रतिशत रह गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 21 प्रतिशत रही थी।

    इसके अलावा सेवा क्षेत्र में ऋण वृद्धि पिछले साल मार्च के 19.6 प्रतिशत से बढ़कर 20.2 प्रतिशत हो गई। केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और व्यापार को दिए गए ऋण में वृद्धि साल भर पहले की तुलना में घट गई। सालाना आधार पर गैर-खाद्य बैंक ऋण में मार्च 2024 में 16.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि एक साल पहले यह 15.4 प्रतिशत थी।

    आरबीआई ने कहा कि बैंक ऋण का आंकड़ा 41 चुनिंदा बैंकों से एकत्र किया गया है, जो सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा आवंटित कुल गैर-खाद्य ऋण का लगभग 95 प्रतिशत है।